in

बाइक पर मम्मी के साथ ऐसे बैठी बिटिया, देखे वायरल Video

Daughter sitting with mother on bike like this, see viral video

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा कोई नही लगा सकता है। इन दिनो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे 4 लोगो का परिवार एक बाइक पर बैठकर जाता दिख रहा है। आप सोच रहे होगे चार लोगो का परिवार अक्सर बाइक पर बैठकर जाता नज़र आ जाता है। पर इस वीडियो मे कुछ ऐसा है जो आपने अभी तक नही होगा। इस वीडियो मे मम्मी-पापा के अलावा दो बच्चे भी है। जरा सोचिए कि यह बच्चे एक ही बाइक पर अपने मम्मी पापा के साथ कैसे बैठे होंगे। वायरल वीडियो मे आप देख सकते हैं 4 लोग एक बाइक पर बैठकर जा रहे है। चारों बाइक पर बैठे तो नही बस किसी तरह से अटके हुए है।

शख्स बाइक की टंकी पर बैठकर बाइक चला रहा है। वही महिला बाइक मे बिल्कुल पीछे की ओर किसी तरह से बैठी हुई है। उसने अपनी गोद मे लड़की को बैठा रखा है। बेचारी लड़की बहुत संभलकर किसी तरह गोद मे लटकी हुई है। बेटी को गोद मे बैठाने का महिला का यह तरीका देख लोग हैरान रह गए है। लोगो का कहना है ऐसा तो सिर्फ एक मां ही कर सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by PURNIA_PARIVAR (@purnia_parivar)

वीडियो को इंस्टाग्राम पर (purnia parivar) नाम के पेज से शेयर किया गया। वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वीडियो मे दिए गए कैप्शन से पता लगता है यह वीडियो बिहार के पूर्णिया का है। लोग वीडियो पर ढेरो कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- भारत सरकार को इन्हे पुरस्कार देना चाहिए। दूसरे ने लिखा- किसी का मज़ाक नही उड़ाना चाहिए। यह उनकी मजबूरी भी हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Heavy fall in gold and silver prices on Dhanteras, know what is the latest price

धनतेरस पर सोना-चांदी कि किमतो मे भारी गिरावट, जाने क्या है ताजा भाव

You will get a permanent house with the money, the government made this big promise to women

पैसो के साथ मिलेगा पक्का घर, महिलाओ से सरकार ने किया यह बडा वादा