बूंदी। बूंदी पुलिस बेड़े में शामिल साइबर थाने के हैड कांस्टेबल मुकेंद्रपाल सिंह और रायथल थाने के कांस्टेबल रंजीत घटाला को उत्कृष्ट कार्य करने पर गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया है।
मुकेंद्रपाल अब एएसआई बन गए हैं और रंजीत को हैड कांस्टेबल पर पदोन्नति मिली है। पुलिस महानिदेशक जयपुर ने इसके आदेश जारी किए। दोनों पुलिसकर्मी कई सालों से डकैती, लूट, हत्या और साइबर फ्रॉड के मामलों में अहम भूमिका निभा रहे थे। दोनों ने कई अंतरराज्यीय गैंग के आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। एसपी ऑफिस ने इनके प्रमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा था।
यह भी पढ़े: बेंगलुरु में Meta ने नया ऑफिस खोला, आर्टिफिशियल इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की कर रहा भर्ती