in

अचानक सस्ता हुआ कच्चा तेल, जाने क्या इस दिवाली देश मे मिलेगी पेट्रोल- डीजल पर राहत

Crude oil suddenly becomes cheaper, know whether there will be relief on petrol and diesel in the country this Diwali

इजरायल और हमास (Israel and Hamas)के बीच जारी जंग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम मे बड़ा उछाल आया था। 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था। जंग अभी भी जारी है। इसके बावजूद कच्चे तेल की कीमतो मे अचानक से बड़ी गिरावट आई है। इससे देशों को राहत मिली है। क्रूड की कीमत मे बुधवार को 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतो का असर घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम पर भी पड़ता है। ऐसे मे यह उम्मीद भी बढ़ गई है। भारत मे दिवाली से पहले सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतो पर राहत देगी? सबसे पहले बात करते है कच्चे तेल की ताजा कीमत के बारे मे तो आपको बता दे कि 5 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड का दाम 79.80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।

दूसरी ओरWTIकी कीमत भी घटकर 75.62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। क्रूड ऑयल की कीमत मे आई है। इस कमी के बाद भाव तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। कीमतो मे गिरावट के लिए डिमांड मे कमी को कारण बताया जा रहा है। इजरायल हमास (Israel and Hamas)युद्ध के चलते बिगड़े भू-राजनैतिक हालातो के बीच यूएस(US) से मिडिल ईस्ट तक कच्चे तेल की कीमतो मे आई नरमी के पीछे के कारणों की बात करे तो Crude Oil की सप्लाई मे बढ़ोतरी इसमे एक है। यूएस और ओपेक की ओर से डिमांड से ज्यादा सप्लाई बढ़ाई गई है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स मे इजाफे की वजह से क्रूड की कीमतों पर दबाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दिवाली (Diwali) से ऐन पहले कच्चे तेल की कीमतो मे आई इस गिरावट के चलते भारत मे पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलने की उम्मीद भी बढ़ रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A candidate is being trolled for asking for financial help on Facebook. Know the total wealth of the candidate.

BAP प्रत्याशी फेसबुक पर आर्थिक मदद मांगने मे हो रहे ट्रोल, जानें उम्मीदवार की कुल संपत्ति

Salman Khan's film will create records on the first day itself, the huge earnings of Tiger 3 will give competition to these films.

सलमान खान की फिल्म पहले दिन ही बनाएगी रिकॉर्ड, टाइगर 3 की ताबड़तोड़ कमाई इन फिल्मो को देगी टक्कर