in

बूंदी : कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, पग पग पर हुआ भव्य स्वागत

Bundi: Crowd gathered at the nomination rally of Congress candidate Harimohan Sharma, grand welcome at every step.

बूंदी। विधानसभा क्षेत्र बूंदी से कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा (Congress candidate Harimohan Sharma) की जन आशीर्वाद नामांकन रैली (Jan Ashirwad Nomination Rally) एवं सभा में विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले से जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक किलोमीटर लंबी रैली में प्रारंभ से लेकर अंतिम तक भाग लिया। कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा द्वारा सुबह ही मालन मासी बालाजी व बिजासन माता के दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा द्वारा रिटर्निंग अधिकारी सोहनलाल जाट (Returning Officer Sohanlal Jat) के समक्ष अपने प्रस्तावक सभापति मधु नुवाल के साथ 12 बजकर 5 मिनट पर अपना नामांकन प्रस्तुत किया। शर्मा द्वारा मंशापूर्ण गणेश जी एवं गौ माता की पूजा अर्चना कर नवल सागर पार्क में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें राजस्थान की विधानसभा में जाने का मौका बूंदी की जनता देती है तो पर्यटन की दृष्टिकोण से इस बूंदी को एक विकसित शहर के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे। इसके पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा की नामांकन रैली (Harimohan Sharma’s nomination rally) प्रारंभ होकर राम प्रकाश टॉकीज, बालचंद पाड़ा, नाहर का चौहट्टा, चारभुजा जी का मंदिर, सदर बाजार, चौहान गेट, इंदिरा मार्केट से कोटा रोड होते हुए चुनावी कांग्रेस कार्यालय सिलोर रोड पहुंची।

यह भी पढ़ें: केशोरायपाटन सीट पर दिलचस्प तो हिंडोली में काफी रोचक होने वाला है चुनाव!, क्या कहता है आपका गणित

चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
इसके पश्चात शाम को 5 बजे सिलोर रोड स्थिात कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के साथ उद्घाटन किया गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, बूंदी प्रधान प्रेम भाई मीणा, सभापति मधु नुवाल, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, पूर्व प्रधान मोहनलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान जय किशन मीणा, पूर्व प्रधान नाथूलाल गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रेम शंकर राठौड़, पूर्व उपप्रधान रघु शर्मा, पुर्व बलोक अध्यक्ष संजय तंबोली, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, शहर अध्यक्ष शैलेस सोनी सहित विभिन्न लोगों ने सभा को संबोधित किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई थ्प्त्, सांपों के जहर की तस्करी और विदेशी लड़कियों की सप्लाई का आरोप

एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सांपों के जहर की तस्करी और विदेशी लड़कियों की सप्लाई का आरोप

Bundi: BJP candidate Ashok Dogra filed nomination at auspicious time, Jan Ashirwad procession tomorrow

बूंदी : भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा ने शुभ मुहूर्त पर दाखिल किया नामांकन, जन आशीर्वाद जुलुस कल