लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटियां गठित कर दी हैं। सभी राज्यों को 5 क्लस्टर में विभाजित कर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई (Screening committees were formed by dividing all the states into 5 clusters) गईं हैं। 5 स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर चेयरमैन और सदस्यों को शामिल किया गया है।
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) को लेकर ।प्ब्ब् द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी में हरीश चौधरी (Harish Chaudhary in the screening committee) को शामिल किया गया है। हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। 6 राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन हरीश चौधरी को नियुक्त किया गया है। बता दें वर्तमान में बायतू सीट से हरीश चौधरी विधायक हैं।
कांग्रेस ने देश के राज्यों को 5 क्लस्टर में विभाजित कर स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। क्लस्टर 1 में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी राज्य शामिल हैं। हरीश चौधरी को क्लस्टर 1 के राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
क्लस्टर 2 की बात करें तो आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा,उड़ीसा, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड शामिल हैं, क्लस्टर-2 के चेयरमेन मधुसूदन मिस्त्री हैं। क्लस्टर-3 में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन एंड दीव, दादरा एंड नागर हवेली शामिल हैं, क्लस्टर 3 की चेयरमेन रजनी पाटिल हैं।
हरीश चौधरी के अलावा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी में उन्हें भी शामिल किया गया है, क्लस्टर 4 के राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के लिए उनको मेम्बर बनाया गया है। क्लस्टर 4 में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब शामिल हैं। क्लस्टर 4 के चेयरमैन भक्त चरण दास हैं।
वहीं क्लस्टर 5 में बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम शामिल हैं। क्लस्टर 5 के चेयरमैन राणा केपी सिंह हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 72 IAS औऱ 121 RAS के तबादले, 32 जिलों के कलेक्टर बदले
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज मीडिया से रूबरू होंगे। कांग्रेस मुख्यालय पर आज विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे खड़गे प्रेसवार्ता करेंगे।