New Delhi – देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) एक बार फिर नाबालिग अपराधियों की बढ़ती वारदातों को लेकर सुर्खियों में है। बीती रात वेलकम इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 39 वर्षीय मुस्तकीन के रूप में हुई है, जो जनता मजदूर कॉलोनी का निवासी था।
पुलिस ने बताया की 21 जुलाई की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि जनता कॉलोनी (Janata Colony) में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि घायल को JPC अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों नाबालिग आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर अहम सबूत जुटाए गए हैं।
Police को जांच में पता चला कि मृतक मुस्तकीन और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह हिंसक घटना घटी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।