in

अभिभाषक परिषद बूंदी के चंद्रशेखर अध्यक्ष, नारायण उपाध्यक्ष, संजय सचिव व लाठी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Chandrashekhar elected president, Narayan vice president, Sanjay secretary and Lathi treasurer of Advocate Council Bundi

बूंदी। अभिभाषक परिषद बूंदी (Adv Parishad Bundi) की चुनाव संचालन समिति के सोहनलाल जैन, अब्दुल हनीफ अंसारी, अनुराग शर्मा, रवि कुमार शर्मा व कन्हैयालाल मीणा द्वारा शुक्रवार को मतदान के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश गुप्ता को 80 वोटो से पराजित किया। यहां चंद्रशेखर शर्मा को 174, जगदीश कुमार गुप्ता को 94, दिलीप सिंह गौड़ को 51 व नगेंद्र सिंह हाडा को 31 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर नारायण सिंह गौड़ ने पवन कुमार मलिक को 120 वोटो से पराजित किया, नारायण को 232 व पवन को 112 वोट प्राप्त हुए। सचिव पद में संजय कुमार जैन ने प्रदीप कुमार शर्मा को 200 वोटो से पराजित किया। संजय को 266 जबकि प्रदीप को सिर्फ 66 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पद पर कविता कहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किशन लाल वर्मा को 11 मतों से पराजित किया। कविता को 130, किशन लाल वर्मा को 119, अभिमन्यु सिंह हाडा 64 व सुरेश कुमार मेघवंशी को 35 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार लाठी लगातार दूसरी बार जीते वे 29 मत से विजेता घोषित हुए। सुरेंद्र लाठी को 165, संजय शर्मा को 126 व रणधीर सिंह को 58 मत प्राप्त हुए।

पुस्तकालय सचिव पद पर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कृष्ण मुरारी दाधीच को 28 मतों से पराजित किया। वर्मा को 188 व दाधीच को 160 मत प्राप्त हुए। कुल 392 सदस्यों में से 354 ने मतदान किया। पांच सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्य के लिए अजय सिंह मीणा, उमाशंकर नागर, जितेंद्र कुमार जैन, शाइस्ता परवीन व नईम हुसैन ने नामांकन प्रस्तुत किया था इसलिए पांचों सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। यह जानकारी चुनाव संचालन समिति सदस्य अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी। गौरतलब है कि अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर शर्मा तीसरी बार निर्वाचित हुए है। इससे पहले वे 2012-13, 2019 से 2021 तक अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके है। अब तीसरी बार अध्यक्ष बने है।

यह भी पढ़े: ABVP के कार्यक्रम मे बोले गृह मंत्री अमित शाह- पंडाल मे बैठने वाले आज मुख्य अतिथि…….

अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
चुनाव परिणाम (Election Results) आते ही अदालत परिसर में उत्साह का माहौल बन गया। चंद्रशेखर शर्मा समर्थको सहित सभी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिभाषक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि अभिभाषकों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। साथी अधिवक्ताओं ने जो भरोसा मुझ पर जताया हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ICC released the rating regarding the pitch of the World Cup final, know how the pitch was

ICC ने जारी की विश्व कप फाइनल की पिच को लेकर रेटिंग, जाने कैसी थी पिच

Vishnudev Sai will be the new Chief Minister of Chhattisgarh, decision taken in the legislature party meeting

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला