in

CEO जिला परिषद दुर्गा शंकर मीना RAS ने किया पदभार ग्रहण, बोले- योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा विशेष जोर

CEO Zilla Parishad Durga Shankar Meena RAS took charge, said - special emphasis will be on effective implementation of schemes

बूंदी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत जिला परिषद बूंदी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर शनिवार को RAS दुर्गा शंकर मीना ने पदभार ग्रहण कर लिया (Durga Shankar Meena took charge) है।

उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिकों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराने सहित गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जायेगी।

गांवों में निवास करने वाले अंतिम छोर तक रहने वाले परिवारों को राजकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सघन अभियान चलाये जायेगें। वहीं आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करवाया जायेगा।

यह भी पढ़ेसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत ने किया निवाई में छात्रावासों का औचक निरीक्षण, 4 स्टूडेंट मिले फर्जी

सीईओ का बूंदी में राजकीय सेवाऐं देनें का लंबा अनुभव
शनिवार को पदभार ग्रहण कर चुके सीईओ जिला परिषद दुर्गा शंकर मीना का जिले में लंबे समय तक राजकीय सेवाऐं देने का अनुभव रहा है। वे परिवीक्षा काल के दौरान वर्ष 2016-17 में सहायक कलक्टर बूंदी, 2017 में उपखण्ड अधिकारी नैनवां, 2018 में उपखण्ड अधिकारी तालेड़ा, 2019 में उपखण्ड अधिकारी केशवरायपाटन के पद पर अपनी सेवाऐं दे चुके है। सीईओ पद पर कार्य ग्रहण करने से पहले मीना सीईओ प्रतापगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Social Justice and Empowerment Minister Gehlot did surprise inspection of hostels in Niwai, 4 students found fake

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत ने किया निवाई में छात्रावासों का औचक निरीक्षण, 4 स्टूडेंट मिले फर्जी

Names of Rajasthan Congress Lok Sabha election candidates may be stamped on 27-28 February, these are the contenders

राजस्थान कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर 27-28 फरवरी को लग सकती है मोहर, ये हैं दावेदार