in

दो नाबालिगो को बंधक बनाने का मामला झूंठा निकला, बाल कल्याण समिति को सौंपे

Case of taking two minors hostage turned out to be false, handed over to Child Welfare Committee

बूंदी। हिडोंली थाना क्षेत्र में दो बच्चों को जबरन भगवा कपडे़ पहनाकर और बाल कटवाकर बंधक बनाने की सूचना (Information about two children being held hostage by forcibly dressing them in saffron clothes and getting their hair cut) झूंठी निकली। दोनो बच्चों के चचेरे भाई की शिकायत पर रविवार को पुलिस तालाब गांव गौशाला पहुंची और दोनो बालकों के बयान लिए गए। जिसमें दोनो बच्चों ने अपनी मर्जी से आने रहने की बात कही। इसके बाद दोनो बालको को बाल कल्याण समिति (CWC) बूंदी के सुपुर्द कर दिया है। जहां उनकी काउंसलिग की जा रही है। दोनों बच्चों के पिता का काफी समय पहले देहांत हो गया था। मां कही ओर चली गई है। शिकायत में गौशाला संचालक एक महाराज पर 1 महीने से बंधक बनाकर अपने पास रखने का आरोप लगाया था।

थानाधिकारी पवन मीणा के अनुसार केशोरायपाटन क्षेत्र के रडी चडी गांव के दो नाबालिग बच्चों को एक गौशाला संचालक द्वारा जबरन बंधक बनाने की जानकारी सोशल मीडिया पर मिली थी। तालाब गांव में संचालित गौशाला के संचालक रामलखन दास महाराज पर उनके चचेरे भाई ने बच्चों को बंधक बनाने की शिकायत देकर आरोप लगाया था।

बंधक बच्चों के चचेरे भाई ने बताया कि बच्चों के माता-पिता नहीं है। बच्चों को पहले भी कई बार छुड़ाने का प्रयास, लेकिन कथित बाबा टस से मस नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने बच्चों को बाबा के चंगुल से छुड़ाया। दोनों बच्चों की उम्र करीब 13-14 साल बताई। वहीं, हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा को पूछताछ में बच्चों ने बताया कि हम खुद की मर्जी से आश्रम में रहने आए थे। बाबा ने हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं बनाया और न ही परेशान किया। पुलिस ने बच्चों को बाबा के आश्रम से निकालकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े : बूंदी : परशुराम वाटिका के हाल और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पौद्दार ने बताया कि दोनो बालक सीडब्ल्यूसी की निगरानी में है, उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। ये तीन भाई है, पिता की मौत हो चुकी है और मां कहीं चली गई है। दोनो पहले भी कई बार बाल कल्याण समिति में आ चुके है। ये ऐसे ही घुमते रहते है। यह अच्छी बात है कि अभी तक गलत संगत में आकर कोई अपराध नहीं किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan Royals reached playoffs after defeating Lucknow! Sanju Samson and Dhruv Jurel's Fifty

LSG vs RR, IPL 2024 : लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स! संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी

State-of-the-art drugs lab caught in Rajasthan and Gujarat, Mephedrone drug worth about Rs 300 crore recovered

राजस्थान और गुजरात में पकड़ी अत्याधुनिक ड्रग्स लैब, करीब 300 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग बरामद