in

भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग, पोलिंग पार्टी जान बचाकर भागी, प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े

Booth capturing in Bharatpur, polling party ran away to save its life, supporters of candidates clashed

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान जारी है। सीकर, जयपुर और झुंझुनूं के बाद भरतपुर जिले में बवाल खड़ा हो गया है। भरतपुर जिले के डीग विधानसभा क्षेत्र के द्वारकापुर गांव में बूथ पर दो गुटों में विवाद (Dispute between two groups at the booth in Dwarkapur village of Deeg assembly constituency of Bharatpur district) हो गया। पोलिंग पार्टी को जान बचाकर भागना पड़ा। प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची है। इससे पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी सुभाष महरिया की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई। फर्जी मतदान को लेकर महरिया भिड़ गए है। बतादें महरिया के सामने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के प्रत्याशी है। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।

धौलपुर में फायरिंग की घटना
इसी प्रकार अलवर जिले के मुंडावर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव की ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई। बता दें भरतपुर जिले की डीग-कुम्हेर से गहलोत के पर्यटन मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह और बीजेपी की तरफ से शैलेष सिंह मैदान में है। इस बार दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। पिछली बार शैलेष सिंह चुनाव हार गए थे। शैलेष सिंह पूर्व मंत्री दिंगबर सिंह के बेटे है। इससे पहले भरतपुर से सटे धौलपुर में फायरिंग की घटना हुई थी। हालांकि, आरोपी फायरिंग के बाद भाग छूटे। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: लंदन से वोट डालने के लिए राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर किया मतदान, जानिए कौन हैं यह

सरकार रिपीट होगी- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। जनता इस बार चाहती है कांग्रेस की दोबारा सरकार बने। पार्टी की सोच और विजन का जनता आकलन कर चुकी। हम पिछली बार से ज्यादा बहुमत से सरकार बना रहे हैं, हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मतदान किया। मतदान के बाद पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। पायलट ने कहा कि हमारी सरकार ने अच्छे काम किए हैं। जनता सोच समझकर निर्णय लेगी। राजस्थान में जनता रिवाज बदलने जा रही है। 5-5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को लोग बदलना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही। इस बार भाजपा के चुनाव प्रचार में दम नहीं था। कांग्रेस इस बार पिछली बार से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

These two couples came to Rajasthan from London to vote, spent one and a half lakh rupees and voted, know who they are

लंदन से वोट डालने के लिए राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर किया मतदान, जानिए कौन हैं यह

Javed Habib का बताया यह तेल लगाने से कुछ ही दिनों में मिलेंगे मजबूत और चमकदार बाल

Javed Habib का बताया यह तेल लगाने से कुछ ही दिनों में मिलेंगे मजबूत और चमकदार बाल