in ,

BJP के राजेंद्र गुर्जर 41121 वोटों से जीते, निर्दलीय नरेश मीणा से रही टक्कर, तीसरे नंबर पर टिकी कांग्रेस

BJP's Rajendra Gurjar won by 41121 votes, there was competition from independent Naresh Meena, Congress stood at third position.

टोंक, (चेतन वर्मा)। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने शानदार जीत दर्ज की (BJP’s Rajendra Gurjar registered a spectacular victory in the by-election)। उन्हें कुल 1 लाख 599 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 59,478 मत और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तुर चंद मीना को 31,385 मत प्राप्त हुए। भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 41,121 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मतगणना के हर रांउड में भाजपा ने बढ़त बनाए रखी।

कांउटिंग के दौरान रुम नंबर 3 में ड्यूटी कर रहे सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र कंवरिया की तबीयत बिगड़ी गई। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। इधर, दोपहर मतगणना स्थल के बाहर भीड़ में लोगों ने जेब काट रहे दो युवकों को पकड लिया और उनकी जमकर पीटाई की। इसके बाद, सूचना मिलने पर टोंक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले गई।

1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने किया था मतदान

13 नवम्बर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस -भाजपा सहित 8 प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। महिलाओं ने 63.08 एवं पुरुषों ने 67.44 प्रतिशत मतदान किया।

यह भी पढ़ेथप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा से जेल में मिले किरोड़ी, समरावता पहुंचे मंत्रियों से ग्रामीण बोले- न्याय दिला दो वरना, हम मरेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को 1 लाख 599 वोट मिले, जबकि निर्दलीय नरेश कुमार मीणा को 59 हजार 478 वोट मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस के कस्तूर चन्द (केसी) मीना को 31 हजार 385, राईट टू रिकॉल पार्टी के योगेश कुमार शर्मा को 1 हजार 377, निर्दलीय जसराम मीना को 859, दिनेश कुमार प्रजापत को 894, प्रहलाद माली को 1 हजार 207, शकीलुर्रहमान को 1 हजार 84 वोट मिले। वहीं नोटा में 1 हजार 519 वोट डाले गए। परिणाम आने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम उनियारा) शत्रुघन सिंह गुर्जर द्वारा भाजपा के विजयी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL Mega Auction 2025 - कौन है SRH की मालकिन Kavya Maran

IPL Mega Auction 2025 – कौन है SRH की मालकिन Kavya Maran

Why is it dangerous to kiss newborn babies? Know the results of the study and ways to stay healthy

नवजात शिशुओं को किस करना क्यों है खतरनाक? जानिए अध्ययन के परिणाम और स्वस्थ रहने के उपाय