टोंक, (चेतन वर्मा)। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने शानदार जीत दर्ज की (BJP’s Rajendra Gurjar registered a spectacular victory in the by-election)। उन्हें कुल 1 लाख 599 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 59,478 मत और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तुर चंद मीना को 31,385 मत प्राप्त हुए। भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 41,121 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मतगणना के हर रांउड में भाजपा ने बढ़त बनाए रखी।
कांउटिंग के दौरान रुम नंबर 3 में ड्यूटी कर रहे सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र कंवरिया की तबीयत बिगड़ी गई। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। इधर, दोपहर मतगणना स्थल के बाहर भीड़ में लोगों ने जेब काट रहे दो युवकों को पकड लिया और उनकी जमकर पीटाई की। इसके बाद, सूचना मिलने पर टोंक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले गई।
1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने किया था मतदान
13 नवम्बर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस -भाजपा सहित 8 प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। महिलाओं ने 63.08 एवं पुरुषों ने 67.44 प्रतिशत मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को 1 लाख 599 वोट मिले, जबकि निर्दलीय नरेश कुमार मीणा को 59 हजार 478 वोट मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस के कस्तूर चन्द (केसी) मीना को 31 हजार 385, राईट टू रिकॉल पार्टी के योगेश कुमार शर्मा को 1 हजार 377, निर्दलीय जसराम मीना को 859, दिनेश कुमार प्रजापत को 894, प्रहलाद माली को 1 हजार 207, शकीलुर्रहमान को 1 हजार 84 वोट मिले। वहीं नोटा में 1 हजार 519 वोट डाले गए। परिणाम आने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम उनियारा) शत्रुघन सिंह गुर्जर द्वारा भाजपा के विजयी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।