जयपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नए माताओं के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने स्वास्थ्य और अपने बच्चे के पालन-पोषण पर ध्यान दे सकें।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं (Disabled pregnant women under Prime Minister Matru Vandana Yojana) को प्रथम संतान के लिए 6,500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही थी, लेकिन 1 सितंबर से भजनलाल सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया है। ऐसे में अब दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान के दौरान सरकार 10,000 रुपए देगी, यह राशि लाभार्थियों को राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
गौरतलब है कि आर्थिक तंगी के चलते कई गर्भवती महिलाएं बच्चे के जन्म तक काम करती हैं और बच्चे को सही पोषण नहीं दे पाती हैं। ऐसे में सरकार ने गर्भवती महिलाओं और उसके बच्चे की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत (Launch of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) की है। वहीं, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने योजना के तहत मिलने वाली धनराशि बढ़ाकर महिलाओं को बड़ी राहत देने का काम किया है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में 17 नए जिलों और तीन संभागों के गठन का भविष्य अधर में, जानें कहां फंसा है पेंच!
तीन किस्तों में दी जाएगी धनराशि
दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को ये सहायता राशि 3 किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण एवं प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर 4000 रुपए दिया जाएगा। बच्चे के जन्म पर पूर्व में 3000 रुपए की द्वितीय किस्त दी जाएगी। वहीं, 2000 रुपए की तीसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं प्रथम चरण के सम्पूर्ण टीकाकरण पर चौदह सप्ताह की आयु तक के सभी टीके पूर्ण करवाने पर दी जाएगी।