अलवर। बहरोड़ में तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को इतना पीटा (Three youths together beat a young man so badly) कि उसके शरीर पर 10 दिन बाद भी निशान और घाव बने हुए हैं। पीटने की वजह 1600 रुपए बताए जा रहे हैं। बदमाशों ने युवक को धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया, तो तुझे और तेरे छोटे भाई को मार देंगे। जब बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, तब परिवार को इसकी जानकारी लगी।
मामला बहरोड की ग्राम पंचायत गांव गंडाला का है, जिसका थाना क्षेत्र नीमराना लगता है। घटना 2 मई को दोपहर की है, वीडियो सामने आने के बाद पिता ने 7 दिन बाद नीमराना थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against three youths) कराया। तीनों आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। गांव गंडाला के रहने वाले हरीश पुत्र सत्यनारायण गोयल ने नीमराना थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया कि मेरा बेटे भव गोयल को 2 मई को गांव के तीन लड़के घर से बुलाकर गांव के बाहर कुएं पर ले गए।
जहां तीनों आरोपी एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव, अल्केश पुत्र सीताराम धानक, मोहित पुत्र अजीत कुमार ने भव गोयल के कपड़े उतरवाकर बेरहमी से मारपीट की। पिटाई का वीडियो भी बनाया और जबरदस्ती पैसे देने के लिए हां भरवाई। साथ ही उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो तेरे छोटे भाई को जान से मार देंगे।
हरीश ने बताया कि उसके बेटे भव गोयल ने गांव के एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव से अपने किसी काम के लिए 1600 रुपए उधार लिए थे, जिसको उसने चुका भी दिया था। लेकिन उसके बावजूद एकलव्य अपने साथी मोहित पुत्र अजीत कुमार के साथ 2 मई को दोपहर के समय बेटे भव गोयल को बाइक पर बैठाकर गांव कालियाहोड़ा के पास खेतों में बने कुएं पर ले गए, जहां बेल्ट और डंडों से उसे पीटा।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि युवक इसी तरह पैसे ऐंठते हैं। पैसे नहीं देने के कारण युवक के पीटने की बात सामने आई है। बदमाशों ने युवक को धमकी देकर कहा था कि अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे भाई को जान से मार देंगे। इस तरह की घटना आरोपी पहले भी कर चुके हैं। पुलिस उन सब पुराने मामलों का पता करने में जुटी है।
यह भी पढ़े : RBSE 10th 12th Result 2024 date: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम इन तारीखों में हो सकते हैं जारी
यह घटना 2 मई के दोपहर की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पिता ने 7 दिन बाद नीमराना पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तीनों आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। जबकि परिजनों का कहना से कि पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। जबकि एक फरार है।