उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बच्चा न होने पर एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार (After not having a child, a woman left her husband and ran away with her lover) हो गई। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि वह पत्नी से डरा और सहमा हुआ है। पुलिस ने महिला समेत उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against woman along with her lover) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पीडित ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2016 में मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक महिला से हुई थी। शादी के बाद से दोनों से कोई संतान नहीं हुआ। उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि उसके किसी और के साथ भी संबंध हैं, बच्चे न होने के कारण पत्नी दूसरी शादी करना चाह रही थी।
इस दौरान एक युवक भी पत्नी से मिलने आता था, जिसे पत्नी अपना रिश्तेदार बताती थी। इसी बात को लेकर मेरी पत्नी से बहस हो गई। इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई, फिर पत्नी मार्च में ससुराल आई और अपने कपड़े और गहने ले गई। इस पर उसे शक हो गया और वह अपनी पत्नी के पीछे-पीछे बांदा रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी उसी युवक के साथ भागने की योजना बना रही है, जो उससे मिलने आता था।
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा सांसद बना दूंगा, पांच करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में साधू गिरफ्तार
पत्नी उसी युवक के साथ भागने की फिराक में थी, इसके बाद पीड़ित ने मौके से ही 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले जाकर छोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। फिलहाल पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी मोनी निषाद आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।