in ,

बाजार में JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाई धूम, आर्कषक फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

JeetX ZE electric scooter creates buzz in the market, you will be surprised to know its attractive features

पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता iVoomi की नजर भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (Indian Electric Vehicle Segment) में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने पर है। इसी क्रम में कंपनी ने JeetX ZE लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये है। कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है और इसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

टॉप स्पीड और कलर ऑप्शन
EV का डिजाइन काफी स्टाइलिश होने वाला है। कंपनी इसे 8 कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है। इसमें नार्डाे ग्रे, यूट्रा रेड और अर्बन ग्रीन जैसे कलर भी शामिल हैं। JeetX ZE में 3kWh का बैटरी पैक है जो 2.1kW पीक पावर के लिए रेटेड BLDC मोटर से जुड़ा है। यह कॉम्बो इस EV को 57 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर ले जा सकता है, जो शहर के इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।

बैटरी और चार्जिंग
चार्जिंग टाइम की बात करें तो बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5.5 घंटे लगते हैं जबकि 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज 2.5 घंटे से कम समय में हो सकती है। इसमें 7Aहोम वॉल-कम्पैटिबल चार्जर मिलता है। बैटरी पांच साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।

यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS 400Z हुई लॉन्च, खूबियां जान खुशियों से उछल जाएगें, 5 हजार में करें बुकिंग

अन्य फीचर्स
सस्पेंशन ड्यूटीज फ्रंट में 75mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 60mm स्प्रिंग लोड यूनिट द्वारा की जाएगी। स्टॉपिंग पावर व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम यूनिट से आती है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक और जियो-फेंसिंग शामिल हैं। इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्लीट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एसएमएस और कॉल अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए इन्फोग्राफिक्स के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When she did not have a child, the woman eloped with her lover, the husband caught her at the railway station, then filed a case

बच्चा न हुआ तो प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला, पति ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा, फिर कराया केस दर्ज

These 5 cheapest diesel SUV vehicles of India, get strong torque and excellent fuel efficiency.

भारत की ये 5 सबसे सस्ती डीजल SUV गाड़ियां, मिलता है दमदार टार्क और शानदार फ्यूल एफिशिएंसी