in ,

Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में छठीं बार जिता खिताब

Australia won the title for the sixth time in the ICC ODI World Cup 2023 final match

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC World cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर छठीं बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई (Travis Head played an important role in making Australia world champion) और उन्होंने फाइनल में शतक जड़कर अपने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का मामूली लक्ष्य दिया था, जवाब में मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नश लाबुशेन क्रीज पर जम गए।

भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने पहली सफलता दिलाई थी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई थी, इसके बाद भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने मिचेल मार्श को 15 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रुप में लगा जो 4 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 47 के स्कोर पर लगा था, भारतीय फैंस को एक समय ऐसा लगा कि भारतीय गेंदबाज आसानी से मैच में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी: इस सेक्टर में निकलेगी 50,000 नई नौकरियां, 1.50 लाख लोगों को भी मिलेगा रोजगार

ट्रेविस हेड भारत और जीत के बीच चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने 137 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 114.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए और उनकी यह पारी भारत की जीत की राह का रोड़ बनी। ट्रेविस हेड ने मार्नुश लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी की और यही साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

50000 new jobs will be created in this sector, 1.50 lakh people will also get employment

खुशखबरी: इस सेक्टर में निकलेगी 50,000 नई नौकरियां, 1.50 लाख लोगों को भी मिलेगा रोजगार

PM Modi encouraged Team India after the defeat, said on X- We stand with you today and always

ICC Cricket World Cup 2023: हार के बाद टीम इंडिया को PM मोदी ने दिया हौंसला, X पर कहा- हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं