in

यात्रीगण ध्यान दें: जयपुर से संचालित 6 ट्रेनें रद्द, 16 आंशिक रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, यात्रा से पहले जान ले ये अपडेट

Attention passengers: 6 trains operating from Jaipur cancelled, 16 partially canceled and many trains diverted, know these updates before travelling.

जयपुर। ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम मंडल की कुछ ट्रेनें 29 सितंबर को रद्द रहेंगी। कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और और कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के कनकपुरा धानक्या बोबास स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते जयपुर से फुलेरा के बीच चलने वाली चार ट्रेनें रविवार 29 सितंबर को रद्द रहेंगी।

जानिए कौन कौन सी ट्रेनें की गई है रद्द

  1. गाडी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।
  2. गाडी संख्या 09629, जयपुर- फुलेरा रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।
  3. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।
  4. गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी- जयपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।
  5. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेल सेवा दिनांक 28.09.24 और 29.09.24 को रद्द।
  6. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 और 30.09.24 को रद्द।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  1. गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी। वह सांगानेर तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  7. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  8. गाडी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  9. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  10. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 29.09.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह फुलेरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  11. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  12. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  13. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  14. गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  15. गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  16. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को भोपाल से प्रस्थान करेगी। वह फुलेरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाई माधोपुर-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, विजय नगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को भुज से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा जो दिनांक 29.09.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर रेल सेवा जो दिनांक 28.09.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़े : शादी के बाद सबके सामने दूल्हन के गाउन में घुसता है दूल्हा और मेहमानों की भीड़ में फेंकता है ये चीज़

रीशिड्यूल रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 29.09.24 को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After the wedding, the groom enters the bride's gown in front of everyone and throws this thing into the crowd of guests.

शादी के बाद सबके सामने दूल्हन के गाउन में घुसता है दूल्हा और मेहमानों की भीड़ में फेंकता है ये चीज़

Tonk SP Sagwan gets invitation for peace conference, will be honored in presence of national flags of 192 nations

टोंक SP सागवान को मिला शान्ति सम्मेलन का न्योता, 192 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में होगा सम्मान