in

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव Exit Poll – जाने आपके राज्य में किसकी बन रही सरकार

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव Exit Poll - जाने आपके राज्य में किसकी बन रही सरकार

5 State Assembly Election Exit Poll 2023- पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम सहित चार राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। वहीं तेलंगाना (Telangana) में आज वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप देख पाएंगे सबसे Exit Poll।

मिजोरम की बात करें तो यहां 40 विधानसभा सीट हैं। इनपर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वोट प्रतिशत यहां 80.66 फीसदी रहा था। फिलहाल यहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और ज़ोरामथंगा सीएम हैं।

इन पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था। यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है। यहां भूपेश बघेल सीएम हैं।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को मतदान हुआ था। यहां 77.15 फीसदी वोटिंग हुई थी। ये आंकड़ा 2018 से 1.52 फीसदी ज्यादा था। MP में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है।

वहीं राजस्थान (Rajasthan) में 25 नवंबर को मतदान हुआ था। यहां इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। यह 2018 के विधानसभा चुनाव (74.71) से ज्यादा थी। राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 पर ही मतदान हुआ था। राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है। वहां अशोक गहलोत सीएम हैं।

Aaj Tak – India Today Axis My India

राज्यINCBJPOther
छतीसगढ़36-4640-501-5
राजस्थान86-10680-1009-18
मध्यप्रदेश68-90140-1620-3
मिजोरम2-40-2&MNF 3-7ZPM 28-35
तेलंगाना

ABP C-Voter

राज्यINCBJPOther
छतीसगढ़36-4841-530-4
राजस्थान71-9194-1149-19
मध्यप्रदेश88-112113-1372-8
मिजोरम02-080-527-39
तेलंगाना49-655-13BRS 38-54 & AIMIM 5-9

India TV

राज्यINCBJPOther
छतीसगढ़36-4841-530-4
राजस्थान80-9094-10414-18
मध्यप्रदेश70-89140-1590-2
मिजोरम8-100-226-34
तेलंगाना63-7902-0431-47(BRS)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This way your skin will glow, make face packs from almonds and apply them.

इस तरह निखर जाएगी आपकी त्वचा, बादाम से फेस पैक्स बनाकर लगाए

Assembly Elections 2023: This will be the traffic route and parking arrangement on the counting day, round wise counting will be done on 11 tables

Bundi Result: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में होगी काउंटिंग : मतगणना दिवस पर यातायात मार्ग और पार्किंग यह रहेगी व्यवस्था