in

फतेहपुर सदर थाने का ASI 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

ASI of Fatehpur Sadar police station caught red handed by ACB while taking bribe of Rs 50 thousand

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिस अफसर ने एक शख्स से केस मैनेज करने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe of Rs 50 thousand) किया है। अब गिरफ्तार पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को सीकर जिले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को परिवादी से 50 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी की पहचान इम्तियाज खान के रूप में हुई है। इम्तियाज खान सीकर के फतेहपुर सदर थाने में सहायक उप निरीक्षक पद पर तैनात हैं।

एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस थाना फतेहपुर सदर के सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज खान को गिरफ्तार किया गया है। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज खान एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान कर रहा है।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए खान को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 50 thousand from complainant) किया है। आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च और आरोपी से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत देते हुए बताया कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का डर दिखाकर फतेहपुर सदर थाना पुलिस के एएसआई इम्तियाज खान ने 1 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़े: बूंदी में अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनो ने अस्पताल में किया हंगामा, समझाईश पर मानें

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की ओर से शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी के डिप्टी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मामले में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई इम्तियाज़ खान को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Will high security number plates be installed on old vehicles from December 28? Know why it is important

राजस्थान : 28 दिसंबर से पुराने वाहनों पर लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? जानें क्यों है जरूरी