in

Adivasi Hair Oil – घर पर कैसे बनाये आदिवासी हेयर ऑयल? जाने आसान तरीका

Adivasi Hair Oil - घर पर कैसे बनाये आदिवासी हेयर ऑयल? जाने आसान तरीका

How to Make Adivasi Hair Oil at Home? – इन दिनों हर कोई बाल झड़ने कि समस्या से (Problem Of Hair fall) सामना कर रहे है। मानसून में खास तौर पर बालों से जुड़ी समस्याएं और बढ़ जाती है। बालों को लंबा, काला और घना (hair long, black and thick) बनाने का दावा (Lambe Ghane Baal) करने वाले कई तरह के शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स मार्केट (Shampoo and Hair Products) में उपलब्ध है। हालांकि, इन दिनों जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है आदिवासी हेयर ऑयल (Original Adivasi Hair Oil)। आदिवासी तेल बनाने वाली कंपनियां ही नहीं एक डॉक्टर ने भी इस तेल की खूबियां बताई है। अरोमा और नेचिरो थेरेपिस्ट डॉक्टर मनोज दास ने सिर्फ चार इंग्रीडिएंट्स से घर पर आदिवासी हेयर ऑयल बनाने का तरीका बताया है।

जाने आदिवासी हेयर ऑयल बनाने का तरीका

डॉक्टर मनोज दास ने तेल के अलावा सिर्फ चार इंग्रीडिएंट्स के साथ Adivasi Hair Oil बनाने का तरीका बताया है जिसका इस्तेमाल तीन साल के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र तक किया जा सकता है। डॉक्टर के अनुसार, बेस ऑयल के लिए तिल का तेल या ऑलिव ऑयल (Teel oil or olive oil) का इस्तेमाल कर सकते है। डॉक्टर कहते हैं कि आयुर्वेद के हिसाब से तिल का तेल सबसे बेस्ट होता है और अगर काले तिल का तेल मिल जाए तो वह सोने पर सुहागा जैसा है। क्योंकि सफेद तिल के मुकाबले काले तिल के तेल में पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है।

इसके बाद Adivasi Hair Oil बनाने के लिए आधे लीटर तेल में 100 ग्राम सूखे हुए अमरबेल (amarabel) को छोटा-छोटा काटकर डालें। अब इसमें 50 ग्राम कलौंजी, 50 ग्राम सूखी हुई रोजमेरी की पत्तियां और 25 ग्राम सूखे हुए गेंदे की पत्तियां डालें। तेल को तब तक गर्म करते रहिए जब तक कि सभी इंग्रीडिएंट्स के गुण तेल में न समा जाएं और सामग्री जलने लगे। तेल को ठंडा करें और छानकर किसी साफ बोतल में भर लें। रात में सोने से पहले इस तेल से अच्छी तरह मालिश करें और सुबह किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।

अस्वीकरण –

(सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। City News Rajasthan इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Paris Olympic 2024 - ओलंपिक खत्म होने से पहले ही मैडल ने खो दी चमक! जाने पूरा मामला

Paris Olympic 2024 – ओलंपिक खत्म होने से पहले ही मैडल ने खो दी चमक! जाने पूरा मामला

Pedestrian carrying flag for Diggi Kalyan dies after getting hit by 11 thousand KV line

डिग्गी कल्याण जी के लिए झंडा लेकर जा रहे पदयात्री की11 हजार Kv की लाइन की चपेट में आने से मौत