सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर रविवार सुबह 7 बजे एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौके पर मौत (4 people including brother and sister died on the spot in the accident) हो गई। मृतको में 3 महिला एक पुरूष शामिल है। 6 लोग घायल हो गए। हादसा सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अर्टिगा कार में सवार ये सभी 10 लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला ऋषिकेश (उत्तराखंड) में भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी, जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना के बाद परिजन ऋषिकेश पहुंचे थे। परिजन ने शव घर लाने के बजाय उसका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही किया। अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन घर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे कार असंतुलित हो गई और कार पीछे से ट्रक में घुस गई।
यह भी पढ़े : Sawai Madhopur : एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल
हादसे में मोनिका (24) पुत्री चरणलाल प्रजापत, राजन (22) पुत्र चरणलाल प्रजापत, रेखा (40) पत्नी ईशर लाल प्रजापत और धामू (65) पत्नी बाली की मौत हो गई। मोनिका और राजन भाई-बहन थे। शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। जबकि पायल (26) पत्नी कमलेश प्रजापत, कृष्णा (40) पत्नी कचरूलाल प्रजापत, बुलबुल (22) पुत्री कचरूलाल प्रजापत, ज्योति (37) पत्नी अर्जुन प्रजापत, अनिता (1) और शकील खान (24) पुत्री नबी खान घायल हुए हैं।