in

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत 4 की मौत, ऋषिकेश से लौट रहा था परिवार

Accident on Delhi-Mumbai Expressway, car rammed into truck, 4 including brother and sister killed, family was returning from Rishikesh

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर रविवार सुबह 7 बजे एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौके पर मौत (4 people including brother and sister died on the spot in the accident) हो गई। मृतको में 3 महिला एक पुरूष शामिल है। 6 लोग घायल हो गए। हादसा सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अर्टिगा कार में सवार ये सभी 10 लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले हैं।

सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला ऋषिकेश (उत्तराखंड) में भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी, जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना के बाद परिजन ऋषिकेश पहुंचे थे। परिजन ने शव घर लाने के बजाय उसका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही किया। अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन घर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे कार असंतुलित हो गई और कार पीछे से ट्रक में घुस गई।

यह भी पढ़े :  Sawai Madhopur : एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल

हादसे में मोनिका (24) पुत्री चरणलाल प्रजापत, राजन (22) पुत्र चरणलाल प्रजापत, रेखा (40) पत्नी ईशर लाल प्रजापत और धामू (65) पत्नी बाली की मौत हो गई। मोनिका और राजन भाई-बहन थे। शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। जबकि पायल (26) पत्नी कमलेश प्रजापत, कृष्णा (40) पत्नी कचरूलाल प्रजापत, बुलबुल (22) पुत्री कचरूलाल प्रजापत, ज्योति (37) पत्नी अर्जुन प्रजापत, अनिता (1) और शकील खान (24) पुत्री नबी खान घायल हुए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

3 day Sawan and Rakhi exhibition from tomorrow at Aggarwal Dharamshala Tonk

3 दिवसीय सावन एवं राखी एक्जीबिशन कल से अग्रवाल धर्मशाला टोंक में

In Africa, a hostage youth was thrown from a 6-storey building, died, in Ajmer the family said - if he did not give Rs 2 crore, he would have committed murder.

अफ्रीका में बंधक युवक को 6 मंजिला बिल्डिंग से फेंका, हुई मौत, अजमेर में परिजन बोले- 2 करोड़ नहीं दिये तो कर दिया मर्डर