डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) उदयपुर टीम ने डूंगरपुर जिले के साबला बिजली विभाग के सहायक अभियंता प.व.स. (AEN) राजेन्द्र कुमार सांवरिया को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Rajendra Kumar Sanwariya arrested red handed while taking bribe of Rs 50 thousand) किया है। आरोपी ने ठेकेदार से बिजली का पोल लगाने के कार्यो का बिल पास करने की एवज में 85 हजार रुपए कमीशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
उदयपुर एसीबी एएसपी विक्रम सिंह ने बताया की बिजली विभाग के ठेकेदार नारुराम ने उदयपुर ACB को शिकायत की थी। जिसमे बताया था की साबला एईएन राजेन्द्र कुमार बिजली के पोल लगाने कार्यो का बिल पास करने की एवज में 85 हजार रुपए कमीशन की डिमांड (Demand for commission of Rs 85 thousand in lieu of passing the bill) कर रहा है। AEN के पास साबला का अतिरिक्त चार्ज है। फिलहाल प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद कस्बे में एईएन के पद पर कार्यरत है। उन्हें साबला जिले का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
आरोपी राजेंद्र सांवरिया पूर्व में डूंगरपुर जिले में कार्यरत थे, यहां से स्थानांतरण के बाद चित्तोडगढ़ जिले में गए थे। वहां से प्रतापगढ़ जिले में लम्बे समय से कार्य कर रहे थे। ठेकेदार नारुराम ने 300 पोल लगाने के कार्य पर 200 रुपए प्रति पोल के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। जिसका कुल 60 हजार रुपए बना था इसके अलावा जीएसएस पर ठेकेदार द्वारा गाड़ी लगाने के लिए 25 हजार मांगे थे। इस प्रकार कुल 85 हजार की रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़े: नाबालिग पीड़िता से सामुहिक दुष्कर्म के 4 आरोपियों को 20 साल के कठोर कारावास की सजा
सत्यापन के दौरान आरोपी ने 7 हजार की राशि ली, इधर शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज पुलिस निरीक्षक एसीबी श्रीमती डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में उदयपुर की टीम ने ट्रेप का जाल बिछाकर आरोपी एईएन राजेन्द्र कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई जारी है।