in ,

हिजाब पर विवाद : विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर किया प्रदर्शन

Controversy over Hijab Students protest against MLA Balmukund Acharya at Subhash Chowk police station

जयपुर से इस वक्त विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर बड़ी खबर आयी है। एक स्कूल के वार्षिक उत्सव (School annual function) के कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान को लेकर बाबा चर्चा में आ गए हैं। छात्राएं विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग (Demand to take action against MLA Balmukund Acharya) कर रही हैं। विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है। बाबा के बयान के बाद छात्राएं थाने का घेराव कर रही हैं, पुलिस के आला अधिकारी छात्राओं से समझाइश का प्रयास कर रहे है।

सोमवार को राजधानी जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सड़कों पर उतरी और सुभाष चौक थाने का घेराव किया। थाने का घेराव करते हुए इन छात्राओं ने जबरदस्त नारेबाजी की। स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। छात्राओं ने कहा कि वार्षिक उत्सव के मौके पर हम लोगों की तरफ से स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था और उन्होंने यहां पर आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की (talked about hijab)। धार्मिक नारे लगवाए (raised religious slogans), यह हमें कतई मंजूर नहीं है।

शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन छात्रों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, समझाईश का दौर जारी रहा। लेकिन छात्राओं का कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं है।

वहीं इस मामले को लेकर हवामहल विधायक बालमुकुंदा आचार्य का कहना है कि राम मेरे भगवान हैं, मेरे आदर्श हैं, मैं हर काम की शुरुआत उनके नाम से करता हूं। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने विद्यालय की प्रिंसिपल से पूछा था क्या यहां दो तरह की ड्रेसकोड है क्या? बकौल विधायक मुझे वहां दो तरह का माहौल नजर आया, हिजाब में और बिना हिजाब के।

यह भी पढ़े: डूंगरपुर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

विधायक बालमुकुंद आचार्य का तर्क था कि कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग अलग कलरफुल ड्रेसकॉड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा। लेकिन कुछ लोगों को राजनीति करनी होती है वो बाज नहीं आते हैं, विधायक बोले सरकारी स्कूल का एक तय ड्रेसकॉड होता है। वैसे ही बच्चों को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया, क्या ये गलत है? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? बच्चों को स्कूल के ड्रेसकॉड के हिसाब से आना चाहिए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ACB arrested assistant engineer of Dungarpur electricity department for taking bribe of Rs 50 thousand.

डूंगरपुर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Three minor real sisters went missing together, police teams were sent - know what is the matter

एक साथ गायब हो गई तीन नाबालिग सगी बहनें, पुलिस टीमों को दौड़ाया- जानें क्या है मामला