in

उनियारा में पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में निकाली विशाल तिरंगा रैली, जगह -जगह किया स्वागत

A huge tricolor rally was taken out under the leadership of former MLA Rajendra Gurjar in Uniara, welcomed at many places.

टोंक/उनियारा,(शिवराज बारवाल मीना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत उनियारा में मंगलवार को देवली-उनियारा के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। देश की आज़ादी के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उनियारा कस्बा के खातोली दरवाजा उनियारा से तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) शुरू हुई, जो डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों व जयघोषों के साथ सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, आमजन व युवा हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा मुख्य व सदर बाजार से बस स्टैण्ड होते हुए एसडीएम कोर्ट विवेकानंद सर्किल पर पहुंची, जहां पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर (Former MLA Rajendra Gurjar) ने सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रभक्तों को सम्बोधित किया। पूर्व विधायक गुर्जर ने पीएम मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है।

इससे पहले मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड सहित अन्य जगहों पर लोगों ने तिरंगा रैली का जगह-जगह स्वागत किया। वहीं तिरंगा यात्रा का उनियारा पुलिस थाने के पास से एसडीएम कार्यालय तक जेसीबी मशीनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रैली में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों के भारत-भारत के जयघोष से पूरा कस्बा देशभक्ति से गुंजायमान हो उठा। आमजन, व्यापार संगठनों सहित विभिन्न संगठनों व व्यापारियों ने जगह-जगह तिरंगा यात्रा व पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े: हाथ में तिरंगा लिए कलेक्टर-एसपी ने किया मैराथन, लोगों से की हर घर तिरंगा फहराने की अपील

इस दौरान भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण मीणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट रामकिशन सैनी, जितेन्द्र चौधरी, भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा, दूनी देहात मण्डल अध्यक्ष बनवारी जाट, ककोड़ मण्डल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, नासिरदा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, पूर्व प्रधान देवली शकुंतला वर्मा, पूर्व प्रधान उनियारा ममता जाट सहित भाजपा के सभी मोर्चा के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता, राष्ट्रभक्त व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Natural Hair Colour: This natural hair color will prevent hair fall and graying.

Natural Hair Colour: बालों के टूटने-झड़ने और सफेद होने से बचाएगा ये नेचुरल हेयर कलर

Agriculture Department officials reached farmers' fields and inspected crops for insects and diseases.

कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे किसानों के खेतो में, फसलों में लगे कीड़े व बीमारियों का किया निरीक्षण