in ,

सरकारी टीचर ने खाना बनाने के बहाने नाबालिग को घर बुलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

A government teacher called a minor to his house on the pretext of cooking food and raped her, made an obscene video

जालोर। जिले के बागरा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग के साथ 4 महीने से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बागरा थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट मे कहा कि आरोपी टीचर उसे रोटी बनाने के बहाने अपने घर बुलाता था और जबरन अवैध संबंध बनाता था। आरोपी टीचर ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी लगातार चार महीने से पीड़िता के साथ जबरदस्ती कर रहा था।

रोटी बनाने के बहाने घर बुलाकर अश्लील हरकतें

पीड़िता ने पलिस को सौपी रिपोर्ट में कहा कि आरोपी टीचर उसी गांव की एक गली में रहता है, उसने पीड़िता को चार महीने पहले खाना बनाने के बहाने अपने घर बुलाकर अश्लील हरकतें करनी शुरू की थीं, जब पहली बार उसने पीड़िता के साथ गलत हरकत की तो पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो यह यह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस डर से पीड़िता चुप रही और आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा, आरोपी ने पीड़िता के डर का फायदा उठाकर चार महीने तक अवैध संबंध बनाए।

डराकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था

पीड़िता ने आगे कहा कि आरोपी टीचर अक्सर उसे तब बुलाता था जब वह अपने घर में अकेला होता था, वह उसे खाना बनाने के लिए बुलाता था और डराकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। आरोपी बार-बार उसे पैसे देने का लालच भी देता था और कहता था कि अगर वह किसी को नहीं बताएगी तो वह उसे एक लाख से दस लाख रुपये तक देगा।

इसके अलावा, आरोपी टीचर लगातार पीड़िता से फोन नंबर देने की जिद करता था और पैसों का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। पीड़िता ने बताया कि वह लगातार मानसिक दबाव और डर में जी रही थी और किसी से कुछ भी नहीं कह सकी।

घर में घुस गया था आरोपी

रिपोर्ट में कहा कि 18 जून की रात को उस समय खुलकर सामने आई जब पीड़िता के परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे और उसकी मां घर के दूसरे हिस्से में सो रही थी। रात करीब 9ः30 बजे आरोपी टीचर पीड़िता के घर आया और उसके कमरे में घुस गया। आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़े: विधुत चोरी पर दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही, 78 उपभोक्ताओ पर लगाया 17 लाख का जुर्माना

इस दौरान आरोपी टीचर ने पीड़िता का हाथ मरोड़ दिया, जिससे पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी, पीड़िता की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी भागकर अपने घर में आकर छिप गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Action taken against electricity theft on the second day as well, 78 consumers fined Rs 17 lakh

विधुत चोरी पर दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही, 78 उपभोक्ताओ पर लगाया 17 लाख का जुर्माना

Torrential rain wreaks havoc in Rajasthan, alert in 30 districts, death in Sikar, land sinks in Jaipur

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट, सीकर में मौत, जयपुर में धंसी जमीन