2022 के कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (‘Udaipur Files’) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी को लगातार मिल रही धमकियों के बाद सरकार ने उन्हें ‘Y कैटेगरी’ सुरक्षा देने का फैसला किया है। अब अमित जानी के साथ CRPF के 11 जवान हमेशा तैनात रहेंगे, खासतौर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रास्तों पर।
अमित जानी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “केंद्र की Y सिक्योरिटी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हार्दिक धन्यवाद।” यह सुरक्षा फैसले खुफिया एजेंसियों की सिफारिश और जान का खतरा जताए जाने के बाद लिया गया है।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ क्यों है चर्चा में?
‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी 2022 में हुए उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल मर्डर केस (Kanhaiyalal murder case) पर आधारित है, जब नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का वीडियो और हत्यारों का बयान भी वायरल हुआ था। इसी संवेदनशील विषय को लेकर फिल्म के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गईं और सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंच गया। कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी जावेद ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक को लेकर कोर्ट का रुख किया है।
रिलीज और सेंसर बोर्ड की शर्तें
यह फिल्म भरत एस श्रीनेत के डायरेक्शन में बनी है और इसमें विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज से पहले 150 कट्स के साथ ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के चलते अब इसकी रिलीज डेट 8 अगस्त रखी गई है।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए
अमित जानी को धमकियों के चलते प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रशासन तथा फिल्ममेकर दोनों इस मामले में हाई अलर्ट पर हैं और फिल्म की रिलीज से पहले बेहतर व्यवस्था की जा रही है।