बूंदी। सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 पर बूंदी टनल के पास हुई लूट की वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में पुलिस अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, और उनके पास से लूट की रकम, चांदी के कड़े, और वारदात में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
क्या था मामला?
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि फरियादी अमरचंद खटीक, निवासी डाबर कलां, थाना देवली, जिला टोंक ने 4 जुलाई की रात हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी अपने साथी पप्पू लाल के लोडिंग टेम्पो में 17 बकरे भरकर कोटा बकरा मंडी जा रहे थे। रात करीब 2 बजे बूंदी टनल पार करते ही रास्ते में एक फोर-व्हीलर गाड़ी खड़ी थी, जिसके बाहर 3-4 अनजान व्यक्ति खड़े थे।
इन लोगों ने टेम्पो रुकवाया और फरियादी, टेम्पो चालक पप्पू और प्रभुलाल तीनों को नीचे उतारकर मारपीट करने की धमकी दी। तीनों को साइड में बिठाने के बाद, बदमाशों ने अमरचंद खटीक के हाथ से 150 ग्राम का चांदी का कड़ा, पप्पू के हाथ से 250 ग्राम का चांदी का कड़ा और 10 हजार रुपये नकद छीन लिए। उन्होंने 12 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद, बदमाश टेम्पो में रखे 17 बकरों को अपनी गाड़ी में भरकर ले गए और खाली टेम्पो वापस कर दिया, साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया या अगली बार बकरे लेकर गए तो उन्हें जान से मार देंगे।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
प्रकरण दर्ज होने के बाद, सदर थानाधिकारी रमेशचंद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के 150 से 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूर्व के संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों की भी लगातार तस्दीक की गई और साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिशें देकर तकनीकी, मनोवैज्ञानिक और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश की। पहले की गई कार्रवाई में, पुलिस ने घटना में वांछित 4 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया था और एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की थी।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान के दौरान, घटना में शामिल एक और आरोपी राजू पुत्र दुर्गालाल बंजारा 32 वर्ष निवासी पराना, थाना डाबी, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है। राजू की गिरफ्तारी के साथ ही, पुलिस ने लूट के 90 हजार रुपये नकद और एक चांदी का कड़ा बरामद किया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई एक अर्टिगा कार को भी जब्त किया है।
पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने पूर्व में जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमे धनराज मेघवाल पुत्र दौलतराम मेघवाल (31 वर्ष), निवासी पावर हाउस के पीछे, डाबी, जिला बूंदी, विजय बैस पुत्र दारासिंह बंजारा (31 वर्ष), निवासी चमन चौराहा, डाबी, जिला बूंदी,अनिल सिंह सोलंकी पुत्र नारायणसिंह सोलंकी (21 वर्ष), निवासी रावळा कुआ सिडलिंग स्कूल के पास, डाबी, जिला बूंदी, वकील उर्फ राजेश पुत्र रतनलाल कालबेलिया (25 वर्ष), निवासी सोंधियां की झोंपड़ियां, थाना नमाना, जिला बूंदी, चिक्सी रघुनाथपुरा, पुलिस थाना शंभुपुरा, जिला चित्तौड़गढ़, हाल निवासी सुंठाला सिंघाड़िया, थाना भैंसरोड़गढ़, जिला चित्तौड़गढ़ शामिल है।
बूंदी: लिव-इन पार्टनरशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पहला पति कर रहा था परेशान
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पूर्व में भी हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी और मारपीट जैसे जघन्य अपराधों में चालानशुदा अपराधी हैं। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।