Himachal Pradesh – हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की लत में डूबी एक महिला ने अपने पिता की Car को महज एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के बदले बेच दिया। यह मामला 28 जून को सदर थाना हमीरपुर में दर्ज किया गया था, जिसमें चोरी की रिपोर्ट के बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
चिट्टे के लिए लाखों की कार बेची
Police की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला और उसके साथी ने मिलकर हमीरपुर से कार लेकर पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति को महज 90,000 रुपये में बेच दिया। दोनों आरोपियों का Drug Test पॉजिटिव आया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने चिट्टे की खरीद के लिए यह कदम उठाया।
आरोपी महिला का साथी गिरफ्तार
मामले में महिला के हमीरपुर निवासी साथी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, जालंधर में कार खरीदने वाले व्यक्ति को मैक्लोडगंज से वाहन सहित पकड़ा गया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
परिवार की हालत दयनीय
चार वर्षीय बेटे की मां रही आरोपी महिला की नशे की लत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित पिता अपनी बेटी द्वारा की गई इस हरकत से मानसिक रूप से टूट चुके हैं और अब अपने नाती की परवरिश कर रहे हैं।
बेटी के जेल से छूटने के बाद उन्होंने उसे घर आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मान गए। फिर भी कुछ दिन घर में रहने के बाद महिला दोबारा फरार हो गई है।
पुलिस कर रही गंभीरता से जांच
यह भी पढ़े: ET‑LDHCM : भारत ने फिर दुनिया को चौंकाया, मिसाइल क्षमता में बड़ा योगदान
SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी हुई कार को बरामद कर लिया गया है और मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से युवती के लापता होने की सूचना दी गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।