in

नशे की लत ने की ज़िंदगी बर्बाद, Drugs के बदले बेची पिता की कार

नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट का सोचना सही है, क्योंकि ऐसा समय जब आपकी कोई कमाई न हो, उस समय आपका आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर न रहना जरूरी है। इसके लिए आपका पहले से फंड जुटाना जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप 5000 रुपये से 2.5 करोड़ रुपये का फंड कैसे जुटाएंगे। आप 2.5 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए एसआईपी का उपयोग कर सकते हैं। चलिए इसकी पूरी कैलकुलेशन समझते हैं। कैलकुलेशन निवेश रकम- 5000 रुपये फंड- 2.5 करोड़ रुपये अगर आप 5000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 2.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं, तो आपको 35 साल तक निवेश करना होगा। अगर आप 25 साल की उम्र में भी 5000 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो 12 फीसदी न्यूनतम रिटर्न के हिसाब से 35 साल में 2.5 करोड़ रुपये जुटा लेंगे। हमने यहां 12 फीसदी रिटर्न इसलिए माना है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी होता है। अगर आप 25 साल के बाद निवेश करते हैं, तो आप ये निवेश रकम बढ़ा सकते हैं। जैसे अगर आप 30 साल से निवेश शुरू करते हैं, तो 8400 रुपये की एसआईपी शुरू कर सकते हैं। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 8400 रुपये एसआईपी में आपको मैच्योरिटी 2,58,80,175 रुपये मिलेंगे। SIP के फायदे एसआईपी में आपको कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) मिलती है। जैसे आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं। वहीं निवेश की रकम को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई आर्थिक आपदा आ जाए, तो एसआईपी को बीच में रोक (pause) भी कर सकते हैं। कम्पाउंडिंग का फायदा एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो ही आपको एसआईपी में फायदा मिलता है। आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा होगा। निवेश की कोई सीमा नहीं एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो। ताकि आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर ना हो।

Himachal Pradesh – हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की लत में डूबी एक महिला ने अपने पिता की Car को महज एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के बदले बेच दिया। यह मामला 28 जून को सदर थाना हमीरपुर में दर्ज किया गया था, जिसमें चोरी की रिपोर्ट के बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।

चिट्टे के लिए लाखों की कार बेची

Police की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला और उसके साथी ने मिलकर हमीरपुर से कार लेकर पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति को महज 90,000 रुपये में बेच दिया। दोनों आरोपियों का Drug Test पॉजिटिव आया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने चिट्टे की खरीद के लिए यह कदम उठाया।

आरोपी महिला का साथी गिरफ्तार

मामले में महिला के हमीरपुर निवासी साथी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, जालंधर में कार खरीदने वाले व्यक्ति को मैक्लोडगंज से वाहन सहित पकड़ा गया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

परिवार की हालत दयनीय

चार वर्षीय बेटे की मां रही आरोपी महिला की नशे की लत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित पिता अपनी बेटी द्वारा की गई इस हरकत से मानसिक रूप से टूट चुके हैं और अब अपने नाती की परवरिश कर रहे हैं।

बेटी के जेल से छूटने के बाद उन्होंने उसे घर आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मान गए। फिर भी कुछ दिन घर में रहने के बाद महिला दोबारा फरार हो गई है।

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच

यह भी पढ़े: ET‑LDHCM : भारत ने फिर दुनिया को चौंकाया, मिसाइल क्षमता में बड़ा योगदान

SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी हुई कार को बरामद कर लिया गया है और मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से युवती के लापता होने की सूचना दी गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ET‑LDHCM : भारत ने फिर दुनिया को चौंकाया, मिसाइल क्षमता में बड़ा योगदान

ET‑LDHCM : भारत ने फिर दुनिया को चौंकाया, मिसाइल क्षमता में बड़ा योगदान

सिर्फ ₹5000 की SIP से बनाएं ₹2.5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड – जानिए पूरी योजना

सिर्फ ₹5000 की SIP से बनाएं ₹2.5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड – जानिए पूरी योजना