in

बूंदी में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई, 4 युवक गिरफ्तार, 5 महिलाएं सखी सेंटर भेजी

Police action on immoral activities in Bundi, 4 youths arrested, 5 women sent to Sakhi Center

बूंदी। शहर के तहसील रोड पर एक मकान में लगातार अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात मकान पर दबिश देकर 4 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही, मौके से 5 महिलाओं को भी डिटेन कर सखी सेंटर भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह वही मकान है जिस पर पुलिस पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है।

गिरफ्तार और डिटेन किए गए लोग

सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार आर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि हिरासत में ली गई महिलाओं को सखी सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मकान से मनराज पुत्र शंकर लाल भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम भावता थाना मौर जिला टोंक, दिनेश पुत्र कैलाश मीणा उम्र 22 साल निवासी ढाकणी थाना हिण्‍डोली जिला बूंदी, हनुमान सिंह पुत्र पेहप सिंह राजपूत उम्र 53 साल निवासी पतराज खुर्द थाना मौर जिला टोंक, नीरज पुत्र सूरजमल धाकड उम्र 32 साल निवासी कराड का बरधा थाना तालेडा जिला बूंदी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े: पति ने जुए में हारी रकम चुकाने के लिए पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दोस्त के हवाले किया, केस दर्ज

इलाके में पहले भी हुई हैं ऐसी कार्रवाइयां

पुलिस ने जिस मकान पर यह छापा मारा है, उस पर पहले भी कई बार अनैतिक गतिविधियों के संबंध में कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व में इसी मकान से पुलिस के तत्कालीन फॉर्स बाबू और उसके अन्य साथियों को भी लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इलाके में लगातार हो रही अनैतिक गतिविधियों के कारण आसपास रहने वाले लोग बेहद परेशान थे। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

To recover the money he lost in gambling, the husband handed over his wife to his friend for physical relationship, case registered

पति ने जुए में हारी रकम चुकाने के लिए पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दोस्त के हवाले किया, केस दर्ज

Two killed, one missing and two rescued in two separate accidents in Bundi

बूंदी में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक लापता और दो बचाए