धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कानवन थाने में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने जुए में हारे हुए कर्ज को चुकाने के लिए अपनी ही पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दिल्ली के दोस्त अभिमन्यु के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला इंदौर से जुड़ा है।
पत्नी को जबरन दोस्त के साथ होटल भेजा
पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने जुए में हुए नुकसान के कर्ज को चुकाने के लिए उसे अपने दोस्त के साथ होटल भेजा। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी पर दोस्त के साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पति और दोस्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
महिला की शिकायत पर, इंदौर के महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली थी, जिसे बाद में धार जिले के कानवन थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। कानवन थाने में केस ट्रांसफर होने के बाद पति और उसके दोस्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (दहेज प्रताड़ना), 366 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े: बारां में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 29 लोगों को बचाया गया; कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति फिलहाल फरार है और उसके दोस्त अभिमन्यु की भी तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए निकल चुकी है, जबकि दूसरी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से जुट गई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि इंदौर से प्राप्त एफआईआर डायरी में यह रिपोर्ट की गई है कि पति ने कर्ज से परेशान होकर जिससे कर्ज लिया था, उस दोस्त के साथ अपनी पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।