in

PWD XEN 5 लाख रिश्वत लेते ट्रेप, बिल पास करने की एवज ठेकेदार से की थी 20 लाख की डिमांड

PWD XEN trapped while taking 5 lakh bribe, had demanded 20 lakh from contractor in lieu of passing the bill

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (ACB) की टीम ने बारां में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) बारां के अधिशाषी अभियंता (XEN) अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अधिशाषी अभियंता ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 20 लाख रूपये रिश्वत की डिमांड कर परेशान कर रहा था।

एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि सड़क चौड़ाइकरण व पुलिया निर्माण के कार्य के पेंडिंग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी अधिशाषी अभियंता अजय सिंह 20 लाख रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट! भजनलाल सरकार में कई नए चेहरे को मिल सकती जगह

इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार देर शाम कोटा एसीबी के डीएसपी ताराचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई को बारां सर्किट हॉउस मेंअंजाम दिया गया। एसीबी की टीम ने आरोपी अभियंता को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सर्च कार्यवाही जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There is a buzz of cabinet reshuffle in Rajasthan! Many new faces may get a place in Bhajan Lal government

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट! भजनलाल सरकार में कई नए चेहरे को मिल सकती जगह

Rajasthan weather alert: Rain-hailstorm in Jaipur, heavy rain in Jaisalmer-Bhilwara, orange alert in 30 districts

राजस्थान मौसम अलर्ट: जयपुर में बारिश-ओलावृष्टि, जैसलमेर-भीलवाड़ा में तेज बरसात, 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट