in

डाबी में OSD राजीव दत्ता ने की अहम घोषणाएं,10 किलोमीटर तक के लिए टोल फ्री, जनता में उत्साह का माहौल

OSD Rajiv Dutta made important announcements in Dabi, toll free for 10 kilometers, atmosphere of enthusiasm among the public

बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता का रविवार को जिले के डाबी बरड़ क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वे यहां होली स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। यहां उन्होने क्षेवासियों को बड़ी राहत देने वाली घोषणाएं की है। इस अवसर पर ओएसडी राजीव दत्ता ने कहा कि डाबी मेरी कर्म भुमि रही है, यहां 30 वर्ष पुर्व एसएचओं के रूप में काम किया। यहां की जनता से मेरा रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ है, यहां की जनता का प्रेम और समर्थन देखकर अत्यंत हर्ष महसूस हो रहा है।

अहिंसा सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनो की ओर से ओएसडी दत्ता का स्वागत किया गया। यहां से डीजे की धुन पर समर्थकों ने रोड शो निकाला। इस अवसर पर बूंदी सेंड स्टोन माइंस ऑनर विकास के सदस्यों ने माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।
ओएसडी दत्ता ने एनएच-27 पर धनेश्वर टोल को 10 किलोमीटर तक के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए टोल फ्री करने की बात कही। बुधपूरा में पेयजल समस्या का समाधान एक सप्ताह में करन आश्वासन दिया। साथ ही लंबित सड़क निर्माण और बिजली व अन्य समस्याओं को जल्द दूर करने का वादा किया।

डाबी में विभिन्न समाजों के लोगो ने दत्ता के स्वागत में 51 से अधिक स्वागत द्वार लगाकर माहौल को जश्न का रूप दे दिया। इनमें बंजारा, राजपूत, रावणा राजपूत, राठौर, प्रजापत, जैन, ब्राह्मण, गुर्जर, भील और मेघवाल समाज शामिल थे। हर स्वागत द्वार पर समाज के प्रतिनिधियों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

लव कुश सर्किल पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत में किया। जिनमें ओबीसी प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कृष्ण मैरिज गार्डन में आयोजित आमसभा में पूर्व सरपंच रामनिवास गुर्जर, विक्रम सिंह हाड़ा, सरपंच अंबालाल बैंसला, फौज सिंह, चेतन राठौर, मनोज शाक्यवाल, फूलचंद जैन, धनराज गुर्जर, अंकित जैन सहित कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर दत्ता का स्वागत एवं सम्मान किया।

राजीव दत्ता ने बरड़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर जल्द ही क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनता को किसी भी समस्या के लिए सीधे संपर्क करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बरड़वासियों के स्नेह और समर्थन के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़े:  राजस्थान को कुश्ती में हरियाणा जैसी पहचान दिलाएंगे : दत्ता

इसके बाद धोरेला में सरपंच नेवा लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य राजू लाल भील, रमेश गुर्जर, मांगीलाल धाकड़, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जाकिर हुसैन, आजाद शर्मा, दौलतराम यादव, राजू बाबा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अवैध बजरी से भरे 3 डंपर और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार, 4 थाना पुलिस ने की कार्रवाई

Ranger and assistant forest guard trapped, caught taking 78 thousand cash and a cheque of 1.20 lakh

रेंजर और सहायक वनपाल ट्रैप, 78 हजार कैश और 1.20 लाख का चेक लेते पकड़ा