बूंदी। जिले के डाबी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic Road Accident) हुआ, जिसमें एक युवक की मौत (Death of a young man) हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना खड़ीपुर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी (The container hit three youth riding a bike from behind)। हादसे में बाइक सवार चंदन सेन पुत्र दिनेश सेन निवासी डाबी, की मौके पर ही कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चंदन की मौसी के बेटे दीप्पू सेन पुत्र प्रकाश सेन निवासी अजमेर, को गंभीर चोटें आईं और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल दीप्पू को तुरंत कोटा के अस्पताल में रेफर किया गया। मृतक के भाई अनिल सेन को भी मामूली चोटें आई हैं।
मकर संक्रांति की तैयारी में जा रहे थे तीनों युवक
हादसे के वक्त ये तीनों युवक मकर संक्रांति के लिए पतंग और डोर खरीदने कोटा गए थे और वापस डाबी लौट रहे थे। तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि खड़ीपुर के पास अचानक तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंदन सेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने किया घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध
घटना की सूचना मिलते ही डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घायल दीप्पू को तुरंत कोटा रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक के भाई अनिल सेन को मामूली चोटें आने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक चंदन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक चंदन सेन की उम्र मात्र 18 साल थी, और इस हादसे के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चंदन के परिवार में माता-पिता और भाई अनिल हैं, जो इस घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं। चंदन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
डाबी थाना हेड कांस्टेबल छोटू लाल ने बताया कि हादसे के शिकार तीनों युवक कोटा से पतंग और डोर खरीदकर लौट रहे थे। खड़ीपुर के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंटेनर तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गया था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
यह भी पढ़े: भीलवाड़ा बाईपास पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 से अधिक लोग घायल
मंगलवार सुबह होगा मृतक का पोस्टमार्टम
डाबी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक चंदन सेन के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।