Bigg Boss season 18: बिग बॉस सीजन 18 में नए चेहरे धीरे-धीरे शो में अपनी जगह बना रहे हैं, लेकिन पिछले छह हफ्तों में कई पुराने खिलाड़ियों का सफर खत्म हो गया है। शहजादा से लेकर नैरा बनर्जी, गुणरत्न सादावर्ते और हेमा शर्मा तक, कई कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा (Contestants said goodbye to the show) कह दिया। छह हफ्तों में घर के कई सदस्यों के आपसी रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिला। जहां शिल्पा शिरोडकर बार-बार अपने दोस्त करणवीर मेहरा के भरोसे को तोड़ रही हैं, वहीं अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक का भरोसा भी विवियन डीसेना के ग्रुप में डगमगाने लगा है।
इस हफ्ते भी एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होने वाला है। कौन है वह कंटेस्टेंट? आइए जानते हैं।
कौन होगा इस हफ्ते शो से बाहर?
वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब शो में कुल 19 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बिग बॉस ने किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया था और सभी को अपना खेल सुधारने का एक और मौका दिया। हालांकि, इस हफ्ते डबल एविक्शन की खबरें आ रही हैं।
एक बिग बॉस न्यूज पेज के अनुसार, इस हफ्ते सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स (Seven nominated contestants) में से एलिस कौशिक का सफर खत्म हो गया है। ‘पंड्या स्टोर’ की अभिनेत्री को उनके दोस्तों को छोड़कर लगभग सभी घरवालों ने नॉमिनेट किया, जिसके कारण वह इस हफ्ते शो से बाहर हो गईं।
बिग बॉस की भविष्यवाणी गलत साबित हुई
इस बार मेकर्स ने कहा था कि सलमान खान के रियलिटी शो में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स का वर्तमान देखा जाएगा, बल्कि उनके अतीत के राज भी उजागर होंगे और उनके भविष्य की भविष्यवाणी भी की जाएगी।
एलिस कौशिक और विवियन डीसेना शो में आखिरी दो कंटेस्टेंट्स के रूप में आए थे। बिग बॉस ने भविष्यवाणी की थी (Bigg Boss had predicted) कि ये दोनों टॉप 2 फाइनलिस्ट होंगे। हालांकि, एलिस के मामले में यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई।
यह भी पढ़े: थिरुवनंतपुरम SBI ATM से 2.52 लाख रुपये की चोरी, कैश डिलीवरी सिस्टम में हेराफेरी
शो में आने के बाद एलिस ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ अच्छी दोस्ती की। लेकिन समय के साथ, अविनाश और ईशा ने उन्हें साथ रखा, लेकिन जब भी पावर या प्राथमिकता की बात आई, तो उन्होंने एलिस को साइडलाइन (Ellis to the sidelines) कर दिया। इस वजह से एलिस का गेम कमजोर दिखाई दिया, और वह बाहर हो गईं।