in ,

यूपी, BJP सांसद की मटन पार्टी में बोटी नहीं देने पर युवक ने मचाया हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे

Youth creates ruckus, kicks and punches at BJP MP's mutton party for not giving him a pot

मिर्जापुर। यूपी के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर (BJP MP Vinod Bind K Mirzapur) स्थित कार्यालय पर बीती रात मटन पार्टी के दौरान हंगामा मच गया। इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लगभग 250 लोग शामिल हुए। कार्यालय में आयोजित पार्टी में जमीन पर बैठ कर लोग बकरे (मटन) की बोटी का आनंद ले रहे थे। सबकुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन पार्टी में उस वक्त माहौल बदल गया, जब बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने पार्टी में आये युवक को बोटी की जगह सिर्फ तरी (रसा) परोस दिया। दावत में बकरे की बोटी के लिए जमकर लात-घूंसे चले (There was fierce kicking and punching for the goat’s food at the feast)। जिससे वहां भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लेकर इधर-उधर भागने लगे। किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा।

बस फिर क्या था, बोटी की जगह तरी यानी ग्रेवी मिलने पर युवक भड़क उठा (The young man got angry after getting gravy)। आरोप है कि उसने अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और जब परोसने वाले ने विरोध किया तो उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद बवाल मच गया। देखते ही देखते सांसद कार्यालय में चल रही पार्टी जंग का मैदान बन गई। यहां दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट देख पंगत में बैठे लोग अपने-अपने पत्तल लेकर भाग खड़े हुए।

पूरा मामला मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा का है, जहां बीते दिन (14 नवंबर) भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई। कुछ लोग चोटिल भी हुए। पूरे कार्यक्रम में भगदड़ वाली स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया गया कि खाने में बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी देने के चलते विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जब बवाल शुरू हुआ लोग पंगत में बैठकर मटन का लुत्फ उठा रहे थे। लेकिन मारपीट देख कई लोग वहां से खिसक लिए। कुछ तो हाथों में बोटी और रोटी लेकर घर जाते दिखाई दिए। बाद में किसी तरह से समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया गया। मारपीट के दौरान कुछ युवकों को चोट आने की खबर है।

दावत में क्यों हुई मारपीट

दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई के बुलावे पर एक युवक आया था। खाना खाने बैठा तो उसे बकरे की बोटी की जगह सूप परोसा गया। इस पर उसने पूछा- बोटी कहां है? ठीक से बांटो? खाना परोस रहे युवक ने कहा- तमीज से बात करो। इससे युवक नाराज हो गया और खाना परोस रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट होते ही दावत में हंगामा मच गया।

सांसद प्रतिनिधि बोले- विपक्ष की साजिश से हंगामा हुआ

सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद ने बताया कि विपक्ष की साजिश से हंगामा हुआ, जिन्हें नहीं बुलाया गया था। वो भी पहुंच गए, उन लोगों ने शराब पीकर मारपीट की। सांसद विनोद बिंद कार्यक्रम में 10 मिनट रुकने के बाद चले गए थे। उनके जाने के 2 घंटे बाद मारपीट हुई। यहां पर करीब ढाई सौ लोग आए थे। सब सुकून से खाना खाने के बाद अपने-अपने चले गए, स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद ट्राफी का सुखा खत्म करेंगी पंजाब

दावत में रोटी-बोटी बांधकर ले जाते लोग

हंगामे के बाद कुछ देर के लिए दावत बंद कर दी गई, लेकिन बाद में भोजन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। कई लोग परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधते हुए भी नजर आए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Kota, a young man was attacked and killed with a knife, he was attacked on his chest and arms and legs.

कोटा में युवक की चाकू से हमला कर हत्या, सीने और हाथ पैर पर किया वार

85 units of blood donated on Bundi MLA's 85th birthday, Sharma's welcome lasted the whole day

बूंदी विधायक के 85 वें जन्मदिन पर 85 यूनिट रक्तदान, दिन भर चला शर्मा का स्वागत सत्कार