in ,

अज्ञात हमलावरों ने अध्यापक पर चाकूओं से किया ताबड़तोड़ वार, उपचार के दौरान हुई मौत

Unknown assailants attacked the teacher with knives, he died during treatment

बूंदी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला (Young man attacked with knife by unknown assailants) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (He died during treatment) हो गई। मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को सिंती गांव निवासी सरकारी स्कूल के अध्यापक मनीष मीणा (25) पुत्र राम लक्ष्मण मीणा पर दो-तीन अज्ञात हमलावरों ने लंका गेट स्थित अंबेडकर सर्किल के निकट चाकू से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल (Seriously injured by knife attack) कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज प्रारंभ करवाया गया। इलाज के दौरान मनीष मीणा की मौत हो गई (Manish Meena died during treatment) । इधर मनीष मीणा की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फेल गई।

वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपियों की तलाश (Search for murder accused) में टीमें लगा दी गई है। वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ेपिता ने लगाई डांट, तो… गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर कर दी हत्या

इधर, अस्पताल में हंगामे की संभावना के चलते अहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Understand the Supreme Court's decision for Madrassas of UP, why this is a happy occasion

यूपी के मदरसो के लिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को समझे, क्‍यो है यह खुशी का मौका

MLA Indira Meena got angry in the meeting of Energy Minister Nagar, there was an uproar when she tore the paper.

ऊर्जा मंत्री नागर की बैठक में गुस्साई MLA इंदिरा मीणा, कागज फाड़ फेंके तो हुआ हंगामा