in

Train Accident: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, हादसे के बाद 2 डिब्बों में लगी आग

Train Accident: Mysore-Darbhanga Express collided with goods train, 2 coaches caught fire after the accident

Train Accident: चेन्नई के पास मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। यह हादसा कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है, और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

हादसे के बाद लगी आग

हादसे के समय ट्रेन रात 8ः50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर (Tiruvallur, Tamil Nadu) जिले में थी, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Express) की मालगाड़ी से टक्कर (collision with goods train) हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेन के दो डिब्बों में आग (Fire in two coaches of train) और धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकराई थी।

यात्रियों का सुरक्षित निकाला गया

स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे यातायात बाधित हो गया।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 जारी किए हैं, जिससे यात्री और उनके परिवारजन घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे अधिकारी इस हादसे की जांच कर रहे हैं, और आने वाले दिनों में विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

रेलवे के सिग्नल फेल्योर

यह हादसा रेलवे सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़ा करता है, क्योंकि 2024 में कई रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फरवरी से जुलाई तक दर्जनों लोग अलग-अलग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं, और इस ताजा घटना ने एक बार फिर से रेलवे के सिग्नल फेल्योर और ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन की कमजोरियों को उजागर किया है।

2024 के अन्य रेल हादसे

17 फरवरी 2024- दिल्ली के सराय रोहिल्ला के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
18 मार्च 2024- साबरमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, जिसमें कई यात्री घायल हुए।
17 जून 2024- कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े: प्रतापगढ़ CO जिया-उल-हक हत्याकांड के सभी 10 दोषियों को उम्रकैद, CBI कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

इन हादसों ने भारतीय रेलवे के सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।


सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

OpenAI's new blast: New AI tool Canvas launched for ChatGPT, users are happy

OpenAI का नया धमाका: ChatGPT के लिए लॉन्च किया नया AI टूल Canvas, यूजर्स की मौज

A Nostradamus made this shocking prediction, darkness will prevail in the world during the third world war.

एक Nostradamus ने की यह चौंकाने वाली भविष्यवाणी, तीसरे विश्वयुद्ध मे दुनिया मे छाएगा अंधेरा