बूंदी। हिंडोली मिनी सचिवालय के पोर्च की छत डालते समय निर्माणाधीन छत गिरने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए, जबकि तीन मजदूरों को कोटा रेफर किया गया। मजदूरों के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने की बात सामने आ रही है। गनीमत रही की की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
शुक्रवार को मिनी सचिवालय का आगे पोर्च की छत (Front Porch Roof of Mini Secretariat) डालते समय निर्माणाधीन छत गिर गई (The roof under construction collapsed) जिससे उसमें काम कर रहे मजदूर घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस ने मलबे से निकालकर उपचार के लिए हिंडोली अस्पताल पहुंचाया। जिनमे गम्भीर घायलो को कोटा रेफर किया गया, वही शेष का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर मलबे में दबे होने की आशंका के चलते दो जेसीबी मंगाकर तुरंत मलबे को हटाया गया, हालांकि मलबे के नीचे कोई नही मिला, जो गिरने से घायल हुए थे उनको पहले ही निकाल लिया था, जिनमे महिला व एक नाबालिग मजदूर सहित आधा दर्जन घायल थे।
सूचना मिलने पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप, डीएसपी घनश्याम मीणा, थाना प्रभारी पवन मीणा सहित सार्वजिनक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली। यह निर्माण कार्य रघुबाला कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है ओर शुक्रवार सुबह पोर्च के छत डालते समय सुबह 10ः20 बजे मिनी सचिवालय की मुख्य गेट पर आरसीसी डाली जा रही थी इस समय यह छत गिरने लगी तब पांच छह मजदूर उसके ऊपर ही कार्य कर रहे थे जो उसके साथ ही गिरने लगे और पल भर में ही छत सहित सभी मजदूर भी गिर गए।

काम कर रहे मजदूर विजयपाल सिंह ने बताया कि वह काम कर रहे थे कि अचानक छत गिरने लगी तो उन्हें ऐसे लगा कि अब कैसे बचें तो चंद सेकंड में ही अन्य मजदूरों के साथ नीचे गिर गए। जिससे अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छज्जे पर काम करने वाले मजदूरों ने सुरक्षा का एक भी सुरक्षा कवच नहीं पहन रखा था, न हेलमेट, न ही जूते पहने हुए थे।
यह भी पढ़े : कांग्रेस विधायक अशोक चांदना की धमकी, बोले- कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो तेल निकाल देंगे
ये कहना है जिम्मेदारों का
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अधिकारी एम के मुरडिया का कहना है कि पोर्च की छत के लिए जो मिक्स मेटेरियल आ रहा था वह अन्य जगह से टिपर में भरकर लाया जा रहा था जो पीछे लेते समय टीपर के पिछले हिस्से के बलियों के टच होने से यह घटना घटित होने की जानकारी मिली है ओर अभी तक उन्होंने जो साइड से रिपोर्ट ली है उसमें यही बात सामने आ रही है बाकी अभी अन्य एंगल से जांच करवाई जा रही है।