in ,

खूबसूरत बच्चे की चाह में देवर संग फरार हुई भाभी, पति से कहा- वो तुमसे सुंदर है उसी से बच्चा करूंगी

Sister-in-law eloped with her brother-in-law in desire of a beautiful child, told her husband - she is prettier than you, I will have a child from her

मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने देवर सुन्दरता पर फिदा होकर उसके साथ फरार हो गई। इसके पीछे महिला का मकसद है कि देवर देखने में सुंदर है तो बच्चे भी सुंदर पैदा होंगे। वहीं, महिला के पति ने पुलिस से फरियाद करते हुए कहा कि घर से फरार उसकी पत्नी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

शहर की एक कॉलोनी निवासी अशोक कुशवाह (बदला हुआ नाम) ने अपने परिवार सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले रीना कुशवाह से हुई थी। उसकी पत्नी रीना उसके छोटे भाई के साथ फरार हो गई है, अब वह मैसेज कर खुदकुशी करने की धमकी दे रही है।

परिवारजनों का कहना है कि एक तो बहू रीना गलत तरीके से अपने देवर को लेकर भाग गई और ऊपर से जान देने की धमकी देकर परेशान कर रही है। वह बौल रही है कि अगर वह कुछ करती है तो उसके जिम्मेदार ससुराल के लोग होंगे। परिवार चाहता है कि महिला को जिसके साथ रहना है, रहती रहे, लेकिन परेशान न करे।

दरअसल, खूबसूरत बच्चे की चाहत (Desire for a beautiful child) में एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर देवर के संग घर से फरार (Married woman leaves her husband and runs away from home with brother-in-law) हो गई। महिला ने शादी के 10 साल गुजरने के बाद भी पति से बच्चा नहीं होने दिया। उसका कहना है कि वह खूबसूरत बच्चा चाहती है (Wants a beautiful baby) और उसका पति खूबसूरत नहीं है। जबकि पति की अपेक्षा देवर सुंदर है और वह देवर से बच्चा चाहती है, इसी के चलते देवर को चाहने लगी और उसी से शारीरिक संबंध बनाने लगी। यह सब देख सास ने भी बहू और छोटे बेटे को ऐसा करने से रोका, बहुत समझाया। लेकिन दोनों घर से फरार हो गए। जिससे परेशान अब पूरा परिवार एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है।

पीड़ित पति ने बताया कि बच्चा न होने की वजह से मैं बहुत परेशान रहता था। मैंने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र भी कराए, लेकिन लाभ नहीं हुआ। एक बाबा के पास गया तो उन्होंने कहा कि तुम लोग अपवित्र हो गए हो, दोनों जाकर गंगा नहा आओ, फिर बच्चा भी हो जाएगा। बच्चा खूबसूरत भी होगा और फिर सब ठीक हो जाएगा। इस बात को मैंने अपनी पत्नी से बताया, कहा कि चलो, गंगा नहाकर आते हैं, तो पत्नी बोली कि मुझे तुमसे बच्चा ही नहीं चाहिए और न ही मैं तुम्हारे साथ गंगा नहाना चाहती हूं, बल्कि मैं तो तुमसे ही गंगा नहाना चाहती हूं। यानी तुमसे छुटकारा पाना चाहती हूं और मैं गंगा नहाऊंगी तो अपने प्यार यानी तुम्हारे छोटे भाई और अपने देवर के साथ। उसी से मैं प्यार करती हूं और उसी से बच्चा चाहती हूं. वो देखने में तुमसे सुंदर और उसी से सुंदर बच्चा भी पैदा करूंगी।

यह भी पढ़े : मां ने नही दिये शराब पीने के लिए पैसे…हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगा खा गया

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mother did not give money to drink alcohol...After murder, took out liver and kidney, applied salt and pepper and ate it.

मां ने नही दिये शराब पीने के लिए पैसे…हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगा खा गया

After the death of someone in the family, people here prepare soup from the bones of the dead body and drink it.

परिवार में किसी की मौत के बाद लाश की हड्डियों का सूप बनाकर पीते हैं यहां के लोग