in , , ,

राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर, जोधपुर, बूंदी सहित सभी स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

Threat to bomb 8 railway stations of Rajasthan, security increased at all stations including Jaipur, Jodhpur, Bundi

बूंदी/जयपुर। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बूंदी सहित राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र के सामने आते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इन स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों और ट्रेनों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल, पत्र को लेकर भी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 1 अक्टूबर की शाम जगतनारायण स्टेशन हनुमानगढ़ (Jagatnarayan Station Hanumangarh) के अधीक्षक को यह पत्र मिला है। पत्र में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अलावा जयपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, और उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

हनुमानगढ़ स्टेशन पर सर्च किया गया। वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बूंदी रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस और जीआरपी सर्च कर रही है, यहां किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अन्य स्टेशन पर भी सिक्योरिटी को अलर्ट (Security alert) किया गया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ हनुमानगढ़ जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्टेशन पर हर आने-जाने वालों की जांच

बूंदी, रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हर आने-जाने वालों की जांच कर रही है। कोटा-बूंदी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात (Security forces also deployed) किए जा रहे हैं। डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है। सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। उधर, श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोपहर 12 बजे श्रीगंगानगर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर का दिया हवाला

धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है। लेटर में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

लिफाफे में निकला धमकी भरा पत्र

हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार शाम को अधीक्षक जगत नारायण के नाम से एक लिफाफा मिला। उस पर डाक की मोहर लगी हुई है। स्टेशन अधीक्षक ने पत्र खोला तो गोल मुहर में पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी में अस्पष्टता में भक्ता एसटी लिखा हुआ था। पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितम्बर की मुहर है। अंदर पुराने लाइनदार कापी के कागज पर धमकी लिखी हुई है।

यह भी पढ़े :  खूबसूरत बच्चे की चाह में देवर संग फरार हुई भाभी, पति से कहा- वो तुमसे सुंदर है उसी से बच्चा करूंगी

क्या लिखा पत्र में-

हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी, उदयपुर सिटी, बीकानेर, जयपुर मंडल, मध्य प्रदेश के भी रेलवे स्टेशन, 2 नवम्बर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थानों, हवाई अड्डो और मिलेट्री केंपो को बम से उड़ा देंगे। राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे। जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After the death of someone in the family, people here prepare soup from the bones of the dead body and drink it.

परिवार में किसी की मौत के बाद लाश की हड्डियों का सूप बनाकर पीते हैं यहां के लोग

Big action by ACB against IAS Rajendra Vijay, 13 plots, lakhs of rupees, gold and silver found in search

IAS राजेंद्र विजय के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, 13 भूखंड, लाखों रुपये, सोना और चांदी तलाशी में मिले