in

त्योहार पर सभी को मिलेगा कंफर्म टिकट! रेलवे ने किये खास इंतजाम, यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

Everyone will get confirmed tickets at the festival! Railways made special arrangements, passengers will not face any problem

भारत में अधिकांश लोग नौकरी की वजह से अपने घर से दूर रहते हैं। पैसों के लिए वो परिवार से दूर तो रह लेते हैं लेकिन जैसे ही त्योहार आता है, सभी अपने घर लौटने के लिए बैचौन हो जाते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेवल के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फेस्टिव सीजन में रेलवे में टिकट (Railway ticket) मिलना एक बड़ा चैलेंज हो जाता है। कामकाजी लोग अपनी छुट्टी अप्प्रूव होने के बाद ही टिकट करवाते हैं। लेकिन तब तक टिकट खत्म हो जाते हैं।

फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में सीट खत्म हो जाने की वजह से कई लोग अपने घर नहीं जा पाते। ऐसे में इस बार रेलवे ने हर किसी को कंफर्म टिकट (Confirmed ticket) दिलवाने के लिए एक्शन लिया है। इस साल यात्रियों को कंफर्म टिकट मिले, इसके लिए यात्री गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसकी वजह से अब ज्यादा लोग टिकट करवाकर अपने घर जा सकेंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस बाद 56 जोड़ी ट्रेन्स में 115 डिब्बे बढ़ाए हैं।

अलग-अलग श्रेणियों में बढ़ेगें डिब्बे

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का ऐलान किया है। ये डिब्बे अलग-अलग श्रेणियों के होंगे। इसमें जनरल से लेकर सेकंड एसी तक शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहार को देखते हुए अस्थाई रूप से ट्रेन के डिब्बों की संख्या बढ़ाई (Number of train coaches increased) गई है। इससे ज्यादा यात्री ट्रेवल कर पाएंगे और उन्हें कंफर्म टिकट मिल पाएगी।

यह भी पढ़े : त्योहारी सीजन से पहले ही टूटे सारे रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के गिरे दाम

हर साल आती है परेशानी

राजस्थान में बाहर से कई लोग काम के सिलसिले में आते हैं। इसके अलावा बाहर से पढ़ाई करने के लिए भी कई स्टूडेंट्स आते हैं। त्योहार में ट्रेन की टिकट वेटिंग में कई महीने पहले से ही चल जाती है। खासकर यूपी और बिहार की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो जाती है। ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लग जाने की वजह से इस साल यात्रियों को थोड़ी राहत मिल जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CNG cars in India Tata Nexon CNG vs Maruti Brezza CNG: Who is better?

भारत में सीएनजी कार Tata Nexon CNG vs Maruti Brezza CNG: कौन है बेहतर?

Allegations of extortion through electoral bonds, FIR registered against Finance Minister Nirmala Sitharaman and others

चुनावी बॉन्ड के जरिए वसूली का आरोप, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज