in

कोटा के इन इलाको में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी

Water supply will remain closed in these areas of Kota from 11 am to 6 pm on Tuesday.

कोटा। शहर के सकतपुरा स्थित 30 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र के इन्टेकवेल पम्प हाउस पर वी.टी. पम्प मरम्मत के बाद पुनः स्थापना कार्य के कारण 24 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11 से साय 6 बजे तक जल शोधन संयंत्र से जलापूर्ति बन्द (Water supply stopped from water treatment plant) रहेगी।

पीएचईडी अधिशाषी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि कार्य के दौरान सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाड़ी, बड़गांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़लीफाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी,

जयपुर के 100 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में रहेगी बिजली बंद

पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर. के. नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन, क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। उक्त क्षेत्रों में जलापूर्ति सायं 6 बजे के बाद ही कम जल दबाव से हो सकेगी। उन्होंने क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं से 24 सितम्बर को प्रातः काल की सप्लाई के समय में ही पेयजल संग्रहण करने का आव्हान किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajendra Meena will be the new SP of Bundi, Hanuman Prasad should be deeded - Kuchaman imposed

राजेन्द्र मीणा होगें बूंदी के नये एसपी, हनुमान प्रसाद को डीडवाना- कुचामन लगाया

IPS Vandita Rana took over as Ajmer SP, said- strict action will be taken against criminals, drugs will be curbed

IPS वंदिता राणा ने संभाला अजमेर SP का पदभार, कहा- अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, नशे पर लगायेगे अंकुश