बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए नियमित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को अवैध खनन की रोकथाम के उपायों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध खनन की रोकथाम के लिए सख्त और नियमित कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict action against mining mafia) करने का निर्देश दिया। साथ ही, बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वाले लोगों का डेटाबेस तैयार करने के लिए भी कहा, ताकि इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा (District Collector Akshay Godara) ने निर्देश दिए कि अवैध खनन (illegal mining) वाले क्षेत्रों की पहचान कर, कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र में खनन नहीं होना चाहिए और वन क्षेत्रों में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन से संबंधित नियमित रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए।
माइनिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बूंदी टनल के समीप चैक पोस्ट (check post) स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करें। इसके अलावा, इन्द्रगढ़, लाखेरी, डाबी, और केशवराय पाटन क्षेत्रों में वन विभाग के सहयोग से भी अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और अवैध खनन मिलने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। नैनवां क्षेत्र में भी अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाए।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करने और समय पर अवैध खनन (illegal mining) की सूचना देने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने पिछले दो महीनों में अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की और आगामी 15 दिनों तक मिशन मोड पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Bundi : किराने की दुकान में पेट्रोल छिड़क आग लगाने के आरोपी को पांच साल की सजा
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, तालेडा उपखंड अधिकारी एच. डी. सिंह, एमई प्रथम प्रशांत बेदवाल, एमई द्वितीय सहदेव सारण, एसीएफ हेमराज सिंह, और जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा आदी उपस्थित थे।