in

रैगर समाज का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह देवली में 27 अक्टूबर को होगा आयोजित

The fifth talent award ceremony of Regar Samaj will be held in Deoli on 27th October.

टोंक, (चेतन वर्मा)। अखिल भारतीय रैगर महासभा, टोंक की बैठक रैगर छात्रावास, बम्बोर रोड पर मोतीलाल बाडोलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महासभा अध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने घोषणा की कि पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को देवली में होगा। समारोह का उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

शंकर लाल हाथीवाल ने बताया कि इस समारोह में वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, स्नातक और स्नातकोत्तर या समकक्ष स्तर पर 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, कक्षा 6, 10, 11 में नवोदय विद्यालय के लिए चयनित विद्यार्थी, 16 अक्टूबर 2022 से 30 सितम्बर 2024 के बीच नव पदस्थापित सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, 21 नवंबर 2022 के बाद IIT, NEET, UG&PG, MBBS और पीएचडी में चयनित और उत्तीर्ण छात्र, तथा खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सम्मानित होंगे।

समाज के सभी इच्छुक प्रतिभागियों को अपने आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक संबंधित तहसील अध्यक्षों के पास जमा करने होंगे। साथ ही, इस समारोह में 11,000 रुपए या उससे अधिक का सहयोग देने वाले भामाशाहों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। ओमप्रकाश धवलपुरिया ने कहा कि समाज में दहेज नहीं लेने, माहिरा और जामणा नहीं करने और मृत्यु भोज की कुप्रथा का पालन न करने वाले परिवारों और अग्रणी भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : आईजी ने ली CLG सदस्यों की बैठक, बोले- ड्रग का चलन पुलिस के लिए बना नई चुनौती

बैठक के दौरान जयप्रकाश देवतवाल, रमेश नरानिया, रामगोपाल सोकरिया, महावीर, ओमप्रकाश वर्मा, हरिनारायण हाथीवाल, मनोरतन मंडरावलिया, सुरेश मौर्य, बबलेश, कन्हैयालाल हाथीवाल, हरिभजन, कल्लू चोमिया, बाबू लाल वर्मा, चौथमल, यादव राय वर्मा, मोहन लाल ठागरिया, रामकरण फुलवारिया, अर्जुन थलहेटिया, केला राम सेवलिया, रामजी लाल खमोखरिया, रामलाल झारोटिया, गुरु गोविन्द वर्मा, राकेश जाबडोलिया, जयन्ति नुवाल, सुरेश जाबडोलिया, मनराज वर्मा आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IG took a meeting of CLG members, said - drug trend has become a new challenge for the police.

आईजी ने ली CLG सदस्यों की बैठक, बोले- ड्रग का चलन पुलिस के लिए बना नई चुनौती

There will be joint efforts to make Bundi city clean and beautiful - Saroj Aggarwal

बूंदी शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए संयुक्त प्रयास होंगे – सरोज अग्रवाल