in

बालाजी मंदिर के पास ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर रख दी बड़ी मांग!

What happened near Balaji temple that the villagers gave a memorandum to the minister in charge and made a big demand!

बूंदी। जिले के डाबी बरड क्षेत्र में पहुंचे ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर के समक्ष ग्राम सूतडा में बालाजी मंदिर के पास शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए ज्ञापन देकर तत्काल शराब ठेका हटाने की मांग (Demand to remove liquor contract)की।

ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री नागर को दिए ज्ञापन में कहा कि ग्राम सूतड़ा में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान (Desi and English liquor shop in village Sutra) लगाई गई है। शराब ठेके से 50 फिट की दूरी पर बालाजी का मंदिर (Balaji Temple) स्थित है जबकि नियमों के अनुसार 200 फिट की दूरी तक कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास वाटर कूलर और हैंड पंप लगा हुआ है जहां ग्रामवासी महिलाए पीने के लिए पानी भरने आती हैं पास में बस स्टैंड भी है। लेकिन यहां शराब ठेका खुलने से दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, शराबियों के आतंक के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में 10 अगस्त को जिला आबकारी अधिकारी को भी अवगत कराया था, लेकिन आबकारी अधिकारी और ठेकेदार आपस में मिले हुए इसलिए आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़े ‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान ग्लोबल वार्मिंग के रोकथाम कर पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा – ऊर्जा राज्यमंत्री

इस दौरान छोटू लाल, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र शमार्, राहुल बंजारा, विमल प्रजापत, अभिषेक बंजारा, राम सिंह, फौज सिंह, शाहरुख, जगदीश राजनट, योगेश बेरवा, धनराज सिंह, चंदन सिंह, सूरज बंजारा, तेजमल, ओमप्रकाश, सुनीता, खुशी जैन, ज्योत राज, सुरेश, राकेश सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign will prove helpful in environmental protection by preventing global warming – Minister of State for Energy

‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान ग्लोबल वार्मिंग के रोकथाम कर पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा – ऊर्जा राज्यमंत्री

Oath taking ceremony of Advocate Council Executive and senior advocate felicitation ceremony completed

अभिभाषक परिषद कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह सम्पन्न