in

मध्यप्रदेश से डिग्गी पहुंची 25वीं पदयात्रा, ध्वज चढ़ाने के साथ हुआ श्री कल्याणजी महाराज के लक्खी मेले का समापन

25th Padyatra reached Diggi from Madhya Pradesh, Shri Kalyanji Maharaj's Lakhi Fair ended with flag hoisting.

टोंक/मालपुरा, (मनोज टाक)। मध्यप्रदेश के श्योपुर, मेनपुरी सहित अन्य जगह की पद यात्राएं आज धार्मिक नगरी डिग्गी में आयोजित हो रहे लक्खी मेले के छठे दिन मंदिर के लिए रवाना हुआ ध्वज डिग्गी पहुंचा। ध्वज जुलूस में श्रद्धालू डीजे पर श्री कल्याणजी के भजनो पर नाचते गाते लवाजमें के साथ रोडवेज बस स्टैंड से कल्याण महाराज के मंदिर पहुंचे, जहां पद यात्रियों ने ध्वज को श्री कल्याणजी महाराज के चरणों में अप्रित (The flag was placed at the feet of Shri Kalyanji Maharaj) किया।

किया स्वागत सम्मान
इस दौरान रास्ते में बने कन्ट्रोल रूम पर पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि हकीम भाई,नायब तहसीलदार सुरज सिंह बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सहायक प्रशानिक अधिकारी राजस्व राजेन्द्र मीणा, वार्ड पंच मुकेश शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव, राम अवतार प्रजापत सहित अन्य लोगों ने ध्वज का पुजन कर श्योपुर विधायक सहित पदयात्रा संघ के पदाधिकारियों कि साफा बन्धकर स्वागत सम्मान किया।

तगड़ी आस्था हैं श्री कल्याण जी के प्रति
श्योपुर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की श्री कल्याण जी महाराज का ऐसा आशिर्वाद बना हुआ की पदयात्रा में जो भी आता हैं ओर सच्चे मन से जो भगवान श्री कल्याण जी से अरदास करता है उसके सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। भगवान सबका कल्याण करते हैं आज मैं स्वयं दुसरी बार विधायक हुं ओर ये सब कल्याण जी का आशीर्वाद है। लगातार एमपी से 25 साल से ये पदयात्रा आ रही हैं जिसमें करीब 15 से 20 हजार श्रृद्धालु पैदल आते है। बड़ी तगड़ी आस्था हैं श्री कल्याण जी के प्रति।

यह भी पढ़े: Tonk पुलिस ने थाने के लांगरी की मौत के बाद लाखों की आर्थिक सहायता कर दिया मानवता का संदेश

प्रशासन के दावे हुए फैल
बारिश के चलते पदयात्रा में आए श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ा, कहीं पर भी भारी बरसात के चलते श्रद्धालुओं को सिर छुपाने की जगह नहीं मिली जिससे प्रशासन के दावे फेल हुए। बारिश में बच्चों सहित वृद्ध लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते अवैध वाहन सरपट दोड़ते नजर आए, डिग्गी नुक्कड़ के बीच भी छोटी छोटी गाडियों व लोडिंग ई रिक्शा टेम्पो चालको ने भी मनमाना किराया वसुला। रोड़वेज बसों की कमी के चलते श्रद्धालु इधर-उधर भटकते रहे, यहां तक की अपनी जान की परवाह ना कर बारिश में भी बस की छतों पर श्रद्धालुओं को मजबूरन सफर करना पड़ा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk police provided financial assistance worth lakhs after the death of Langri of the police station. Message of humanity.

Tonk पुलिस ने थाने के लांगरी की मौत के बाद लाखों की आर्थिक सहायता कर दिया मानवता का संदेश

Medical services will remain halted for 24 hours, Kendall March today, IMA and serving doctors association gave memorandum

चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे रहेगी ठप्प, केंडल मार्च आज, IMA एवं सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन