in

Tonk पुलिस ने थाने के लांगरी की मौत के बाद लाखों की आर्थिक सहायता कर दिया मानवता का संदेश

Tonk police provided financial assistance worth lakhs after the death of Langri of the police station. Message of humanity.

टोंक, (राहुल राजवंशी)। राजस्थान के टोंक जिले की पुलिस ने मानवीय आत्मीयता की मिसाल पेश की है, जिसकी चहूंओर प्रशंषा की जा रही है। वैसे तो लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। पुलिस में भी मानवता कूट-कूट कर भरी हुई है, लेकिन अपनी ड्यूटी और फर्ज के आगे कई बार उन्हें कठोर निर्णय भी लेने पड़ते हैं, जिसे लोग कई बार गलत समझ बैठते हैं। इस बीच जिले के पुरानी टोंक थाने से एक खबर निकल कर सामने आई है। जिसकी हर तरफ प्रशंषा हो रही है।

दरअसल, पुरानी टोंक थाने में तैनात कुक (लांगरी) धर्मराज गुर्जर पुत्र घासीराम गुर्जर की कुछ दिन पूर्व बीमारी के कारण अकासमिक मृत्यु (Sudden death) हो गई थी। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे होने और आर्थिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी थाना अधिकारी सहित पुलिस के अन्य पुलिसकर्मियों को लगी तो उन्होंने इस पीड़ा दायक समय में इस परिवार की सहायता करने का बीड़ा उठा लिया।

थाना अधिकारी उदयवीर सिंह का कहना है कि पुरानी टोंक थाने में तैनात धर्मराज गुर्जर मेस इंचार्ज (Dharamraj Gurjar mess incharge posted in Old Tonk police station) था, उसकी बीमारी के कारण असमय मृत्यु हो गई। उसकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी मिलने पर स्टाफ के सभी लोगों ने मिलकर तय किया कि किसी न किसी रूप में हमारे पुलिस परिवार के सदस्य की मदद की जाए। जिसपर सभी ने मिलकर करीब दो लाख 25 हजार रुपए की राशि स्टाफ के सदस्यों और भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से एकत्रित की। इसी प्रकार मृतक के परिजनों के खाते में भी ऑनलाइन माध्यम से 1 लाख 30 हजार रुपए से अधिक की राशि आर्थिक सहयोग के रूप में जमा हो चुकी है और भी लोग मदद के लिए आगे आ रहे है। लोग इसे पुलिस का नवाचार कह रहे है। थाना पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखते हुए गुर्जर समाज सहित अन्य समाजों के लोगो ने भी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंषा की है।

यह भी पढ़े: पीडिता के घर में घुसकर देवर और जेठ ने की मारपीट, 20 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

गुरुवार को थाना अधिकारी उदयवीर सिंह मय थाना स्टाफ के मृतक के घर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को दो लाख 25 हजार रुपए नगद राशि सोपी। इस प्रकार कुल 3 लाख 55 हजार से अधिक की राशी सहयोग स्वरूप प्राप्त (A total amount of more than Rs 3 lakh 55 thousand was received as support) हो चुकी है। इस मौके पर एसआई रामेश्वर शर्मा, प्रदीप साहू, रामफूल, हेड कांस्टेबल शिवजी राम यादव, घनश्याम कांदला, शंकर चौधरी, हनुमान गुर्जर, हरिकिशन, राजेश मीणा, बलराम चौधरी सहित महिला स्टाफ मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Brother-in-law and brother-in-law entered the victim's house and beat her, police did not take action even after 20 days

पीडिता के घर में घुसकर देवर और जेठ ने की मारपीट, 20 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

25th Padyatra reached Diggi from Madhya Pradesh, Shri Kalyanji Maharaj's Lakhi Fair ended with flag hoisting.

मध्यप्रदेश से डिग्गी पहुंची 25वीं पदयात्रा, ध्वज चढ़ाने के साथ हुआ श्री कल्याणजी महाराज के लक्खी मेले का समापन