in

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मालपुरा शहर में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा रैली

Under the Har Ghar Tiranga campaign, a huge Tiranga Yatra rally was taken out in Malpura city.

टोंक/मालपुरा/डिग्गी, (मनोज टाक)। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को मालपुरा में तिरंगा यात्रा (Tricolor Yatra in Malpura) को हरी झण्डी दिखाकर पुरानी तहसील स्थित बारादरी बालाजी मंदिर से रवाना किया। तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग, माणक चौक, आजाद चौक, गांधी पार्क, सुभाष सर्किल व्यास सर्किल से होकर निकली। तिरंगा यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, डीएसपी महेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार राहुल पारीक, थाना प्रभारी चेनाराम बेडा मय दलबल के मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व तिरंगा यात्रा प्रभारी रामचंद्र गुर्जर, पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, शहर अध्यक्ष त्रिलोक जैन, मालपुरा तिरंगा यात्रा संयोजक डॉ. अंकित जैन, सह संयोजक वार्ड पंच कमलेश सैनी, नरेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेउनियारा में पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में निकाली विशाल तिरंगा रैली, जगह -जगह किया स्वागत

डिग्गी में भी निकाली तिरंगा यात्रा
आज डिग्गी कल्याण जी के मेले मे मुख्य कन्ट्रोल रूम पर हर घर तिरंगा अभियान (tricolor campaign for every house) के तहत तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे सूरज सिंह बैरवा नायब तहसीलदार डिग्गी, जयनारायण जाट अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प.स.मा. रामेश्वर पटेल सहायक विकास अधिकारी, डिग्गी सरपंच प्रतिनिधि समाज सेवी हकीम भाई, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, लोकेश बैरवा बिजली विभाग, बाबूलाल पटवारी, हनुमान सिंह चौहान, संजय स्वामी सहित कन्ट्रोल रूम के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shri Kalyan Diggipuri's 59th Lakhi Padyatra, Shriji's royal saffron flag will be hoisted tomorrow

श्री कल्याण डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा, कल चढेगा श्रीजी के शाही केसरिया निशान ध्वज

High Court said- Police and gravel mafia are in collusion, CBI should investigate the Tonk murder case in 60 days.

हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस और बजरी माफिया मिले हुए हैं, CBI 60 दिन में करें टोंक में हुए हत्याकांड की जांच