in

59 वें डिग्गी लक्खी मेले का शुभारंभ, उमड़ा श्रद्धालुओं का सेलाब, SDM कपिल शर्मा ने संभाली कमान

Inauguration of 59th Diggi Lakhi Fair, flood of devotees gathered, SDM Kapil Sharma took command

टोंक/मालपुरा/डिग्गी (मनोज टाक)। विश्व प्रसिद्ध छोटी काशी धार्मिक नगरी डिग्गी में 59 वें डिग्गी लक्खी मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश चौधरी व एसडीएम कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र मीणा, तहसीलदार राहुल पारीक, सरपंच हलीमा बानो ने फीता काटकर नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया।

इस दौरान नायब तहसीलदार सुरज सिंह बैरवा, प्रशानिक अधिकारी राजेंद्र मीणा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डिग्गी सरपंच हलीमा बानो, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य गीता सत्यनारायण मीना, चौनपुरा सरपंच प्रतिनिधि दयाल दास स्वामी, समाजसेवी हकीम भाई, भामासाह भागचंद चौधरी, मदन सिंह, विनय शर्मा, उप सरपंच विजय नारायण शर्मा, पुर्व सरपंच सत्य नारायण चौधरी, भवर सिंह चौहान एवं वार्ड पंच अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, मुल शंकर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं अन्य गण मान्य लोग भी समारोह में रहें मौजूद।

डिग्गी लक्खी मेले के दौरान 700 पुलिसकर्मी किए तैनात, सुरक्षा चाक चौबंद
आज रविवार 11 अगस्त से डिग्गी में आयोजित हुए 59 वें लक्खी मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से लगभग 700 पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह सादा वर्दी में भी सुरक्षा कर्मी तैनात नजर आए। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। मेले के दौरान पदयात्रियों के दर्शनों की सुविधा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मंदिर से चौपड़ चौराहे तक बैरिकेट्स लगाए गए तथा डिग्गी आने वाले रास्तों को भी बैरिकेड लगाकर पदयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई हैं।

यह भी पढ़े: डिग्गी कल्याण जी के लिए झंडा लेकर जा रहे पदयात्री की11 हजार Kv की लाइन की चपेट में आने से मौत

चिकित्सा विभाग की ओर से मेले के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चिकित्सा मोबाईल टीम पदयात्रा की सुविधाओं के लिए तैनात रहेगी। पदयात्रियों की वापसी के लिए जयपुर टोंक आगार की ओर से लगभग 100 से अधिक रोडवेज बसों की व्यवस्था रहेगी। पदयात्रियों को मेले के दौरान खाने पीने की अच्छी वस्तुएं व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिलने के लिए प्रतिदिन खाद्य विभाग की ओर से सैंपलिंग की जाएगी। विजय सागर तालाब में सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ टीम 24 घंटे तैनात रहेगी साथ ही गोताखोरों की भी व्यवस्था रहेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kavad Yatra leaves from Bisalpur with chants of Lord Shiva, will reach Malpura on Monday

भगवान शिव के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा बीसलपुर से रवाना, सोमवार को पहुंचेगी मालपुरा

59th huge Lakhi Padyatra started from Kalyan Nagari Diggi, flood of faith gathered, Jaipur echoed with cheers.

59वीं विशाल लक्खी पदयात्रा कल्याण नगरी डिग्गी रवाना, उमडा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा जयपुर