in

3 दिवसीय सावन एवं राखी एक्जीबिशन कल से अग्रवाल धर्मशाला टोंक में

3 day Sawan and Rakhi exhibition from tomorrow at Aggarwal Dharamshala Tonk

टोंक। जिले की महिलाओं को आगे बढ़ाने की सार्थक कोशिशों के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी “सावन एवं राखी एग्जीबिशन” का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में रविवार से किया जा रहा है। आयोजन प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक और इनरव्हील क्लब टोंक के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

प्रेरणा ग्रुप की संयोजक रेखा जाजू ने बताया कि बहुत ही शानदार राखी सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हैंड क्रिएटिव, हैंड मेड राखी, होम मेड फ़ूड आइटम, एक्सक्लूसिव कोटा डोरिया साड़ी, लक्जरी हैंडलूम साड़ी, लेटेस्ट ट्रेडिशनल एंड वेस्टर्न ज्वैलरी, डिजाइनर कुर्तियां, हैंड मेड पर्स एंड बैग्स, वैराइटी ऑफ बेडशीट्स, डिज़ाइनर हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, डिजाइनर रेडीमेड ब्लाउज, स्कीन एंड हेयर केयर प्रोडक्ट्स, ब्रांडेड कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स, फूड स्टॉल्स एवं बहुत सारे हाउस होल्ड प्रोडक्ट्स मिलेंगे। जाजू के अनुसार महिला मेला लगातार तीन साल से आयोजित किया जा रहा है, इसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहता है।

इस मेले से कई महिलाओं को आर्थिक लाभ और समाज मे नई पहचान मिली है। ऐसे आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को भी कुछ कर दिखाने की सीख मिलती है। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष दीपिका सिंघल और अर्चना सिंघल ने बताया कि उक्त आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, अपने हुनर को पहचानने और प्रचार करने का नया रास्ता प्रशस्त करने की दृष्टि से किया जा रहा है। एक्जीबिशन टोंक शहर में 4, 5 व 6 अगस्त को अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 11 बजे से शाम 6.30 तक अयोजित की जाएगी। मेले में इस बार अजमेर और भीलवाड़ा से भी महिलाएं भाग लेंगी।

यह भी पढ़े :  जन्म से 21 वर्ष तक बेटी का साथ निभाएगी लाडो प्रोत्साहन योजना- एक अगस्त से हुई लागू

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Collector took stock of the situation created by rain in Piplu subdivision area, instructions to officials to remain alert

बारिश से बने हालातों का कलेक्टर ने पीपलू उपखण्ड क्षेत्र का लिया जायजा, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

Accident on Delhi-Mumbai Expressway, car rammed into truck, 4 including brother and sister killed, family was returning from Rishikesh

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत 4 की मौत, ऋषिकेश से लौट रहा था परिवार